पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम करना जारी रखूंगा : देवेगौड़ा
धीरज रंजन
- 18 May 2025, 09:03 PM
- Updated: 09:03 PM
बेंगलुरु, 18 मई (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा रविवार को 92 वर्ष के हो गए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखेंगे।
जनता दल सेक्युलर अध्यक्ष ने अपना जन्मदिन बेंगलुरु स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया।
देवेगौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछेंगे कि आगे क्या, तो मैं आपको बताऊंगा कि मेरी आदत एक जगह पर बेकार बैठने की नहीं है। मैं पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के तौर पर मेहनत करूंगा। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।’’
पूर्व प्रधानमंत्री ने हालांकि अपने जन्मदिन पर तिरुपति जाकर पूजा-अर्चना न कर पाने का अफसोस जताया।
उन्होंने ने कहा, ‘‘मुझे अपने जन्मदिन पर तिरुपति जाने की आदत थी लेकिन घुटने में दर्द होने के कारण मैं अब वहां नहीं जा पाता हूं।’’ उन्होंने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया।
जद(एस) सुप्रीमो ने कोई भी राजनीतिक बयान देने से इनकार करते हुए कहा कि यह इसके लिए सही दिन नहीं है।
गौड़ा का जन्म 18 मई 1933 को हासन जिले के उनके पैतृक गांव हरदनहल्ली में हुआ था।
वह जून 1996 से अप्रैल 1997 तक देश के 11वें प्रधानमंत्री रहे। जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष गौड़ा 11 दिसंबर 1994 से 31 मई 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे।
गौड़ा को उनके जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच.डी. देवेगौड़ा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि गौड़ा को उनके राजनेता के दृष्टिकोण और जनसेवा के प्रति जुनून के लिए व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर उनकी बुद्धिमत्ता और अंतर्दृष्टि महान शक्ति का स्रोत है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "देश के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा को जन्मदिन की बधाई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा और उनके बेटे एवं भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने भी गौड़ा को जन्मदिन की बधाई दीं।
भाषा धीरज