वढेरा और शशांक के अर्धशतक, राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 220 रन का लक्ष्य
नमिता आनन्द
- 18 May 2025, 05:46 PM
- Updated: 05:46 PM
जयपुर, 18 मई (भाषा) पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (नाबाद 59 रन) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 219 रन बनाए।
वढेरा ने महज 37 गेंद की पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े। यह उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। उनके अलावा शशांक सिंह ने 30 गेंद की नाबाद पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट जबकि क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल ने एक एक विकेट झटका।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की, लेकिन दूसरे ओवर में प्रियांश आर्य (09) का विकेट गंवा दिया। इस सलामी बल्लेबाज ने देशपांडे (37 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को आसान कैच दे दिया।
लेकिन प्रभसिमरन सिंह (21 रन, 10 गेंद) ने तेजी से खेलना जारी रखा और अगले ओवर में मफाका पर एक चौका और छक्का जड़ दिया।
मिचेल ओवेन का आईपीएल पदार्पण दो गेंद में शून्य पर खत्म हुआ और पंजाब किंग्स ने लगातार विकेट गंवाये।
फिर खतरनाक दिख रहे प्रभसिमरन अगले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए जब देशपांडे की गेंद को लेग साइड की ओर भेजने की कोशिश में विकेटकीपर और कप्तान संजू सैमसन के हाथों लपके गए। मैदानी अंपायर ने शुरू में उन्हें आउट नहीं दिया। लेकिन सैमसन ने रिव्यू लिया और फैसला पलट दिया गया।
पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (30 रन) और वढेरा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 67 रन की साझेदारी कर रन गति बरकरार रखी।
अय्यर 25 गेंद की पारी के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे जिसमें पांच चौके शामिल थे। लेकिन अचानक अपना विकेट खो दिया जब रियान पराग की गेंद पर लांग ऑफ में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे।
वढेरा शानदार फॉर्म में थे लेकिन 12वें ओवर में 47 रन पर उन्हें जीवनदान मिला जब वानिंदु हसरंगा ने अपनी ही गेंद पर कैच छोड़ दिया।
वढेरा ने मौके का फायदा उठाया और आकाश मधवाल को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जड़कर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अगली गेंद पर मधवाल को छक्का जड़ दिया।
वढेरा ने लेग साइड ही अपने अधिकांश चौके और छक्के लगाए। वढेरा की शानदार पारी तब खत्म हुई जब उन्होंने लगातार दो बार शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन मधवाल की गेंद पर हेटमायर के हाथों लपके गए।
अंत में अजमतुल्लाह उमरजई ने भी नौ गेंद में नाबाद 21 रन की पारी खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया।
भाषा नमिता आनन्द