विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस असम के लोगों की आर्थिक कठिनाई पर करा रही है सर्वेक्षण
नोमान दिलीप
- 18 May 2025, 04:07 PM
- Updated: 04:07 PM
(त्रिदीप लाखड़)
गुवाहाटी, 18 मई (भाषा) असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के तहत राज्य के लोगों के सामने आ रही आर्थिक कठिनाई पर एक अध्ययन करा रही है और अगले दो महीने में इसकी रिपोर्ट पेश करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने 'डबल इंजन सरकार' को असम के लिए 'ट्रबल इंजन सरकार' करार दिया और सत्तारूढ़ पार्टी पर "केवल ध्रुवीकरण पर ध्यान केंद्रित करने" का आरोप लगाया।
सपरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, "असम में लोगों की आर्थिक कठिनाई और इससे निपटने के संभावित समाधानों पर एक अध्ययन किया जा रहा है। अध्ययन की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद यह सरकार के लिए राजस्व सृजन को लेकर भविष्य की रूपरेखा भी प्रस्तुत करेगा।"
उन्होंने असम में लाभार्थी योजनाओं पर निशाना साधा और दावा किया कि नकदी देने संबंधी कार्यक्रमों को चलाने के लिए लिया गया भारी कर्ज राज्य के लिए, खासकर भावी सरकारों के लिए वास्तविक चिंता का विषय है।
राज्य विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया शाखा के प्रभारी नियुक्त किए गए सपरा ने कहा, "आने वाले समय में यह एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है। सवाल यह है कि क्या असम इतने बड़े कर्ज को संभाल पाएगा? हम अगले दो महीनों में अध्ययन के निष्कर्ष पेश करेंगे। हम असम के लोगों को एक व्यापक और सुसंगत योजना देंगे।"
राज्य की 2024-25 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, असम सरकार का औसत वार्षिक कर्ज 2019-20 से तीन वर्षों में लगभग 78 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीएसडीपी और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि उससे पहले के वर्ष की तुलना में धीमी हो गई है।
सपरा ने आरोप लगाया, "भाजपा इसे ‘डबल इंजन’ वाली सरकार कहती है। लेकिन हकीकत में यह एक ‘ट्रबल इंजन’ वाली सरकार है। उनका एकमात्र मकसद झूठ बोलकर लोगों का ध्रुवीकरण करना और आम आदमी को धोखा देना है।"
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के सभी कार्यों का सार 'झूठ', 'जुमला' और 'बाजीगरी' है तथा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा 'इसमें विशेषज्ञ हैं और वह नियमित रूप से ऐसा कर रहे हैं।”
सपरा ने कहा, "भाजपा का मतलब भारतीय झूठ पार्टी, भारतीय जुमला पार्टी और भारतीय जगलरी पार्टी है। ध्रुवीकरण उनका मुख्य मुद्दा है, लेकिन हम उनका मुकाबला करने के लिए अपनी कार्ययोजना बनाएंगे।"
अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से लड़ने की कांग्रेस की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के नेता, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और अन्य लोग व्यक्तिगत स्तर पर सत्तारूढ़ मोर्चे के खिलाफ लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यहां 10 साल के शासन ने बहुत सारी नकारात्मकताएं पैदा की हैं। कांग्रेस में हर कोई असम के लिए चिंतित है और केंद्रीय नेतृत्व राज्य को अत्यधिक महत्व दे रहा है।"
भाषा नोमान