‘आप’ ने भाजपा पर दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आरोप लगाया
जोहेब सुरेश
- 16 May 2025, 06:48 PM
- Updated: 06:48 PM
नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली की भाजपा सरकार पर मोहल्ला क्लीनिक के हजारों चिकित्सकों, नर्स, फार्मासिस्ट और अलग-अलग कार्यों से जुड़े कर्मियों(एमटीडब्ल्यू) को बर्खास्त करने का आरोप लगाया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं करेगी और सभी पात्र लोगों को नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए एक उचित प्रक्रिया होगी और सभी पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयन में पारदर्शिता होगी, क्योंकि हमारा लक्ष्य अपने लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।”
मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सभी अच्छे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी काम करते रहेंगे। सब कुछ व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा।”
इससे पहले, आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सात मई को हुई बैठक के विवरण में दिल्ली में ज्यादातर मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की योजना के संकेत दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसका कारण यह बताया गया है कि इन क्लीनिकों की जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे और जहां भी आरोग्य मंदिर बनेंगे, वहां नजदीकी मोहल्ला क्लीनिक की जरूरत नहीं होगी।
भारद्वाज के अनुसार, बयान में कहा गया है कि क्लीनिक केवल आरोग्य मंदिरों के निर्माण तक ही चालू रहेंगे, उसके बाद क्लीनिक और उनके कर्मियों को हटा दिया जाएगा।
भारद्वाज ने भाजपा पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “चुनावों से पहले प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी), (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री) जे पी नड्डा और भाजपा के हर सांसद व मंत्री ने वादा किया था कि आप सरकार के कार्यकाल के दौरान चलाई गई कोई भी जन कल्याणकारी योजना- चाहे वह मुफ्त बिजली हो, 20,000 लीटर पानी हो या मोहल्ला क्लीनिक- बंद नहीं की जाएगी। लेकिन नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला आदेश 250 क्लीनिक बंद करने का था।”
उन्होंने कहा, “राजनीतिक द्वेष की भावना से सभी सुविधाएं बंद की जा रही हैं। और तो और, लोग प्रतिदिन क्लीनिक में आकर जो मुफ्त इलाज, दवाओं एवं जांच की सुविधा का लाभ उठाते थे, उन्हें भाजपा बंद कर रही है।”
भारद्वाज ने बताया कि कई कर्मचारी 2017 से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आठ साल से ज्यादा समय से वे काम कर रहे हैं और हर महीने 25,000 से 30,000 रुपये कमा रहे हैं। उनकी आय मरीजों की संख्या पर निर्भर करती है। उनका पूरा परिवार उन पर निर्भर है।”
उन्होंने कहा, “जिस तरह भाजपा ने 10,000 से ज्यादा बस मार्शल, अस्पतालों में डेटा एंट्री ऑपरेटर, योग प्रशिक्षक, दिल्ली विधानसभा अनुसंधान केंद्र (डीएआरसी) के फेलो और अतिथि शिक्षकों को हटाया, उसी तरह अब वे मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। यह शर्मनाक है।”
भारद्वाज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की सरकार में गरीबों को नौकरी मिली। आज भाजपा के राज में उन्हें बिना यह सोचे हटाया जा रहा है कि वे अपना घर कैसे चलाएंगे और अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे।”
भाषा जोहेब