‘ह्यूमन्स इन द लूप’, ‘कैक्टस पीयर्स’ भारतीय फिल्म महोत्सव में विजेता बनकर उभरी
सुरभि प्रशांत
- 15 May 2025, 08:48 PM
- Updated: 08:48 PM
नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) ‘ह्यूमन्स इन द लूप’, ‘कैक्टस पीयर्स’, ‘विलेज रॉकस्टार्स 2’ और ‘होली कर्स’ को 23वें भारतीय फिल्म महोत्सव लॉस एंजिलिस (आईएफएफएलए) में जूरी और ‘ऑडियंस च्वाइस अवार्ड्स’ श्रेणियों में शीर्ष सम्मान प्राप्त हुआ।
लॉस एंजिलिस में छह मई से 10 मई के बीच आयोजित आईएफएफएलए में दुनिया भर से दक्षिण एशियाई कहानियों का संग्रह प्रदर्शित किया गया, जिसमें भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा की फिल्में शामिल थीं। इसके साथ ही फ्रांस, सिंगापुर और नॉर्वे की अंतरराष्ट्रीय सह-निर्माण फिल्में भी शामिल थीं।
समारोह की कला निदेशक अनु रंगाचर ने एक बयान में कहा, ‘‘आईएफएफएलए में हम सभी की ओर से मैं इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देती हूं। आपके काम ने हमें प्रभावित किया, चुनौती दी और प्रेरित किया। लेकिन प्रशंसा से परे हम हर उस फिल्म निर्माता को सम्मानित करना चाहते हैं, जिसकी आवाज हमारी स्क्रीन पर गूंजती है। हमारे लिए यहां साझा की गई हर कहानी एक जीत है और हर कलाकार एक विजेता है।’’
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईएफएफएलए जूरी पुरस्कार पर निर्णय के लिए प्रतिष्ठित लेखकों और उद्योग के पेशेवरों ने मतदान किया, जो फीचर और लघु श्रेणियों में फिल्मों और फिल्म निर्माताओं को दिए गए।
‘बेस्ट फीचर’ के लिए ‘ग्रैंड जूरी पुरस्कार’ अरण्य सहाय निर्देशित ‘ह्यूमन्स इन द लूप’ को दिया गया। रोहन परशुराम कनावड़े की फिल्म ‘कैक्टस पीयर्स’ में अभिनय के लिए भूषण मनोज और सूरज सुमन को ‘ऑनरेबल मेंशन फॉर परफॉर्मेंस’ से सम्मानित किया गया।
अरण्य सहाय ने कहा कि 27 मई को शाम साढ़े छह बजे ‘ह्यूमन्स इन द लूप’ दिल्ली स्थित इंडियन इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में प्रदर्शित की जाएगी।
रीमा दास को ‘विलेज रॉकस्टार्स 2’ के निर्देशन के लिए ‘जूरी ऑनरेबल मेंशन फॉर डायरेक्शन’ से सम्मानित किया गया।
फीचर जूरी में अभिनेत्री राजश्री देशपांडे, लेखिका-निर्देशक प्रियंका मट्टू और फिल्म समीक्षक-पत्रकार कार्ला रेनाटा शामिल थीं।
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ‘ग्रैंड जूरी पुरस्कार’ स्निग्धा कपूर की ‘होली कर्स’ को दिया गया, जबकि ऋषि चंदना द्वारा निर्देशित ‘द फीस्ट’ (‘विरुंधु’) को ‘ऑनरेबल मेंशन फॉर सिनेमैटिक स्टोरीटेलिंग’ से सम्मानित किया गया।
भाषा सुरभि