दिल्ली: जबरन वसूली में संलिप्त खालिस्तान समर्थक गिरोह का भंडाफोड़, आठ सदस्य गिरफ्तार
शुभम धीरज
- 15 May 2025, 08:31 PM
- Updated: 08:31 PM
नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार में एक व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित रूप से शामिल हरियाणा के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उक्त गिरोह कुख्यात बदमाश गुरजंट सिंह उर्फ जंटा के साथ काम कर रहा था। जंटा मारे गए गैंगस्टर जसप्रीत जस्सी का भाई है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह विदेश में खालिस्तानी समर्थक गिरोह से जुड़ा हुआ था।
हरियाणा से संचालित यह गिरोह हाल ही में दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक व्यापारी के घर पर गोलीबारी कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की घटना में कथित रूप से संलिप्त था।
पुलिस ने बताया कि मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शूटर, मदद पहुंचाने वाले, सहायक और हथियार आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। उनकी पहचान सुमित घंगस, राहुल घंगस, सौरभ, आशीष, रोहित कुमार, राहुल कश्यप, प्रीतपाल और दीपक उर्फ गोला के रूप में हुई है, जो हरियाणा के विभिन्न जिलों के निवासी हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) संजय कुमार सैन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह कार्रवाई मार्च में दिल्ली के एक व्यवसायी को गुरजंत सिंह को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की कोशिश के बाद की गई। आठ अप्रैल को गिरोह के दो सदस्यों ने पीड़ित के आनंद विहार स्थित घर पर गोलीबारी की ताकि उस पर पैसे देने का दबाव बनाया जा सके।’’
अधिकारी ने बताया कि दो मई को पुलिस ने अलीपुर इलाके में जीटी रोड के पास एक कैब को रोका और हरियाणा के पानीपत निवासी सुमित घंगस को गिरफ्तार किया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। तलाशी में उसके पास से 7.62 बोर के 45 कारतूस बरामद हुए।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुमित ने खुलासा किया कि उसका छोटा भाई राहुल घंगस गैंगस्टर गुरजंत सिंह के सीधे संपर्क में था और उसके निर्देश पर उसने आठ अप्रैल को गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि इन सुरागों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करनाल में छापेमारी की और एक होटल से राहुल घंगस, आशीष और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान दो पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए गए।
सैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से हिरासत में पूछताछ की गई और उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सह-आरोपी राहुल कश्यप और सौरभ को पानीपत से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पांच मई को अंबाला से प्रीतपाल और दीपक को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से दो देसी पिस्तौल बरामद की गईं, जिनमें से एक का इस्तेमाल आनंद विहार में हुई गोलीबारी में होने का संदेह है।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।
भाषा
शुभम