महाराष्ट्र केआईवाईजी टीम चैंपियनशिप जीतने की दौड़ में सबसे आगे
सुधीर
- 14 May 2025, 10:17 PM
- Updated: 10:17 PM
पटना, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र अपने ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम चैंपियनशिप जीतने की दौड़ में सबसे आगे है। राज्य के एथलीटों ने बुधवार को दो और स्वर्ण पदक जीतकर यहां खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) में इस स्पर्धा में अपने स्वर्ण पदकों की संख्या 10 तक पहुंचा दी।
केआईवाईजी के मौजूदा सत्र में अब सिर्फ एक दिन बचा है और महाराष्ट्र ने पदक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रहे क्रमश: हरियाणा और राजस्थान पर बड़ी बढ़त बना ली है।
महाराष्ट्र 56 स्वर्ण के साथ हरियाणा और राजस्थान से काफी आगे है जिनके पास क्रमशः 35 और 22 स्वर्ण पदक हैं।
बुधवार को महाराष्ट्र की भूमिका नेहाता ने 200 मीटर स्पर्धा 24.51 सेकेंड में जीती। हरियाणा की प्रिशा मिश्रा (24.62 सेकेंड) और आरती (24.94 सेकेंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
ऊंची कूद की खिलाड़ी आंचल पाटिल ने भी 1.68 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता।
मेजबान बिहार भले ही मौजूदा टूर्नामेंट में शीर्ष-10 में शामिल नहीं हो लेकिन उसके खिलाड़ियों ने छाप छोड़ना जारी रखा। बिहार ने अप्रत्याशित जीत के साथ अपने स्वर्ण पदक की संख्या सात तक पहुंचा दी। मेजबान टीम ने पूर्वोत्तर में प्रचलित मार्शल आर्ट के पारंपरिक रूप थांग-ता में दो स्वर्ण पदक जीते।
बिहार की खुशी यादव ने 2000 मीटर स्टीपलचेज का स्वर्ण आसानी से जीता जबकि अल्का सिंह ने गोला फेंक में शीर्ष स्थान हासिल किया।
भारोत्तोलन में केरल की अमृता सुनी ने स्नैच में 79 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 102 किग्रा भार उठाकर युवा लड़कियों की 81 किग्रा से अधिक श्रेणी का स्वर्ण पदक जीता जबकि हरियाणा के सनी भाटी ने कुल 268 किग्रा उठाकर युवा लड़कों के 102 किग्रा से अधिक वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
बुधवार को संपन्न मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अप्रत्याशित नतीजे में मिजोरम के सैमुअल जेडेंग ने 70 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
लड़कों के फुटबॉल फाइनल में झारखंड ने नियमित समय में मुकाबले के 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में ओडिशा को 5-4 से हराया। मेघालय और मिजोरम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
हरियाणा के पहलवानों ने पोडियम पर अपना दबदबा बनाया और सात में से तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। लड़कों के ग्रीको रोमन वर्ग में हरियाणा के विनीत (71 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता जबकि फ्रीस्टाइल 55 किग्रा वर्ग में साहिल ने दिल्ली के चिराग दहिया को हराकर खेलों का अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का अंतिम दिन होगा जिसमें कुश्ती के सात स्वर्ण पदक दांव पर होंगे।
भाषा