आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.02 अरब डॉलर की किस्त जारी की
प्रेम अजय
- 14 May 2025, 04:56 PM
- Updated: 04:56 PM
कराची/ इस्लामाबाद, 14 मई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को विस्तारित कोष सुविधा कार्यक्रम के तहत 1.02 अरब अमेरिकी डॉलर की दूसरी किस्त वितरित कर दी है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान को इस सहायता कार्यक्रम की दूसरी किस्त ऐसे समय पर दी गई है जब आईएमएफ पाकिस्तान के आगामी बजट पर ऑनलाइन माध्यम से चर्चा कर रहा है। हाल ही में भारत के साथ तनाव पैदा होने से आईएमएफ के मिशन प्रमुख की इस्लामाबाद यात्रा कुछ दिन के लिए टल गई।
पाकिस्तान सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दो जून को बजट पेश करने की योजना बना रही है।
आईएमएफ के प्रतिनिधि आगामी बजट के प्रावधानों पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ 16 मई तक बातचीत करेंगे।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि आईएमएफ से मिली दूसरी किस्त की राशि 16 मई को समाप्त होने वाले सप्ताह के लिए उसके विदेशी मुद्रा भंडार में दिखाई देगी।
विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) कार्यक्रम के तहत 1.02 अरब डॉलर की राशि को पिछले सप्ताह आईएमएफ के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी थी। इसके अलावा आईएमएफ ने 1.4 अरब डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था भी जुझारूपन एवं टिकाऊ सुविधा (आरएसएफ) के रूप में की है।
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक एसबीपी ने कहा कि राशि जारी करने का फैसला ईएफएफ व्यवस्था द्वारा समर्थित पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम की पहली समीक्षा पर संतोष जताने के बाद आया है।
आईएमएफ के मुताबिक, ईएफएफ के तहत पाकिस्तान के नीतिगत प्रयासों ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल में अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और विश्वास के पुनर्निर्माण में पहले ही महत्वपूर्ण प्रगति की है।
अप्रैल के अंत में पाकिस्तान का सकल विदेशी मुद्रा भंडार 10.3 अरब डॉलर था, और इसके जून अंत तक 13.9 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।
इस बीच, बुधवार को बजट पर मुद्राकोष की ऑनलाइन माध्यम से शुरू हुई बातचीत 16 मई तक जारी रहेगी।
सरकारी सूत्रों ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान में एक नया मिशन प्रमुख नियुक्त किया है जिसके सप्ताहांत में इस्लामाबाद की यात्रा करने की उम्मीद है।
सूत्र ने कहा, ‘‘बातचीत के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आईएमएफ टीम के शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचने और 23 मई तक वहां रहने की उम्मीद है।’’
आईएमएफ ने बुल्गारियाई मूल की इवा पेट्रोवा को पाकिस्तान में नया मिशन प्रमुख नियुक्त किया है। वह निवर्तमान मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर के साथ बजट पर चर्चा में शामिल होंगी।
भाषा प्रेम
प्रेम