ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बलों के सम्मान में भुवनेश्वर में ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू की
यासिर नरेश
- 14 May 2025, 02:30 PM
- Updated: 02:30 PM
भुवनेश्वर, 14 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भुवनेश्वर में ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिली सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के मकसद से आयोजित की गई थी।
पहलगाम में 22 अप्रैल को किए गए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए।
पहलगाम में किए गए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
कलिंगा स्टेडियम से शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए राजभवन तक गई।
तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद माझी ने खुद मोटरसाइकिल रैली में हिस्सा लिया। हेलमेट पहनकर मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर सवार हो गए और इस मोटरसाइकिल को उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज चला रहे थे। हालांकि, माझी ने जयदेव विहार, आचार्य विहार, वाणी विहार, राज महल चौक, एजी चौक से होते हुए गवर्नर हाउस चौक तक पहुंचने से पहले मोटरसाइकिल में कुछ दूरी तय की।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुछ जवान भी मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए। तिरंगा थामे हुए प्रतिभागियों ने देशभक्ति के गीत गाते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘भारतीय सशस्त्र बल जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए।
माझी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के मद्देनजर हम जवानों को सलाम करते हैं और तिरंगे का सम्मान करते हैं। कोई भी हमें परमाणु धमकी नहीं दे सकता।’’
इस अवसर पर माझी के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव, उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा, सुरेश पुजारी जैसे अन्य मंत्री, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलिंगा स्टेडियम के गेट-3 से रवाना हुई इस रैली में ओडिशा सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल समेत पार्टी के कई नेता भी यहां ‘तिरंगा यात्रा’ में शामिल हुए।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, ‘‘हम भारतीय सशस्त्र बलों के आभारी हैं।’’
इससे पहले, ओडिशा की दो विपक्षी पार्टियों, कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के मकसद से इसी तरह की रैलियां आयोजित की थीं।
भाषा यासिर