हरियाणा: नूंह पुलिस ने तीन कथित गौ तस्करों को पकड़ा, तीन भाग गए
अमित माधव
- 13 May 2025, 10:34 PM
- Updated: 10:34 PM
गुरुग्राम, 13 मई (भाषा) नूंह पुलिस के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मंगलवार को तीन कथित गौ तस्करों को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हुए, जबकि पुलिस कांस्टेबल अजय की दाहिनी आंख एक तस्कर के चाकू के प्रहार के चलते चोटिल हो गई। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी और आरोपियों को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, सात खोखे, तीन चाकू, दो कुल्हाड़ियां, एक मृत और दो जीवित गाय, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों की पहचान राहिल (36), ताहिर (42) और शहजाद (35) के रूप में हुई है, जो पचगांव गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ ताउरू सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
नूंह के उपायुक्त (डीएसपी) हरिंदर कुमार ने बताया, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर पचगांव गांव की पहाड़ी के पास दो पुलिस टीम ने छापेमारी की। छह युवकों ने मौके पर एक गाय को रस्सियों से बांध रखा था और उसका वध करने की तैयारी कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस दलों को देखकर आरोपियों ने अवैध हथियारों से पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी पुलिस कार्रवाई में तीन तस्कर राहिल, ताहिर और शहजाद गोली लगने से घायल हो गए।’’
डीएसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार ताहिर और राहिल भाई हैं और गौ तस्करी में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार शहजाद के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार अन्य थानों में दर्ज मामलों की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य गो तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार पुलिस ने उनकी पहचान बिलाल, शोएब और तसलीम के रूप में की है।
भाषा
अमित