‘कर्नल कुरैशी ने कोलकाता में अपने कार्यकाल के दौरान छात्रों पर अमिट छाप छोड़ी’
आशीष अविनाश
- 12 May 2025, 08:10 PM
- Updated: 08:10 PM
कोलकाता, 12 मई (भाषा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में राष्ट्र को जानकारी देने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी पश्चिम बंगाल में हजारों छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं।
कुरैशी के अलावा, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सात मई को मीडिया को इसकी जानकारी दी थी।
पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (डब्ल्यूबीएमडीएफसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी बी सलीम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 2022 में कोलकाता के फोर्ट विलियम में तैनात कुरैशी ने निगम द्वारा आयोजित एक वेबिनार के दौरान अपने खास मार्गदर्शन से युवाओं पर अमिट छाप छोड़ी।
फोर्ट विलियम भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय है।
सलीम ने उस सत्र को याद करते हुए कहा कि कुरैशी भले ही डब्ल्यूबीएमडीएफसी की करियर मार्गदर्शन श्रृंखला के लिए मार्गदर्शक के रूप में वार्ता में शामिल हुई थीं, लेकिन वह मंच से एक नायक के रूप में लौटीं। उस सत्र में छात्र और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर शामिल हुए थे।
कुरैशी ने सत्र के दौरान श्रोताओं से कहा था, ‘‘मैं वैज्ञानिक बनना चाहती थी, लेकिन मैंने सेना में जाने का भी सपना देखा था, क्योंकि मेरे परिवार के कई सदस्य सेना में हैं, हालांकि पहले महिलाओं के लिए इसमें शामिल होने की कोई गुंजाइश नहीं थी। लेकिन जब प्रवेश का विकल्प आया, तो मैंने तुरंत इसमें शामिल होने का फैसला किया।’’
लड़कियों समेत प्रतिभागियों से ‘‘सकारात्मक रहने’’ का आग्रह करते हुए उन्होंने लोगों की बातों से हतोत्साहित न होने का आह्वान किया था।
कुरैशी ने कहा था, ‘‘यदि आप वर्दी (सेना की) पहनना चाहते हैं, तो इसके लिए कड़ी मेहनत करें। प्रेरक वीडियो देखें, माता-पिता से चर्चा करें, लेकिन उन लोगों से दूर रहें जो आपको हतोत्साहित करेंगे, नकारात्मक बातें कहेंगे। सोचें कि आप यह कर सकते हैं।’’
कुरैशी ने यह भी कहा था कि सेना में शामिल होने के लिए कुछ नियम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपनी ताकत का आकलन करके, शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहकर, दिन के 24 घंटे प्रभावी ढंग से समय का प्रबंधन करना होगा। आपको सकारात्मक सोचना चाहिए और जज्बा बनाए रखना चाहिए।’’
सलीम ने याद करते हुए कहा कि उस वेबिनार में हजारों लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘कुरैशी ने बच्चों के साथ अपने जीवन की कहानी साझा की और अधिक से अधिक लड़कियों को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लड़कियां भी सेना की अग्रिम पंक्ति में हो सकती हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वेबिनार के आयोजकों ने कुरैशी से हाल में संपर्क स्थापित किया, सलीम ने कहा, ‘‘यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है जो हमारी थल सेना, वायु सेना और नौसेना और अन्य बल कर रहे हैं। वे दुश्मन की चुनौतियों को नाकाम कर रहे हैं और हमारे जीवन की रक्षा कर रहे हैं। हम सभी बल के प्रत्येक सदस्य को अपनी शुभकामनाएं देते हैं।’’
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया था।
भाषा आशीष