कोहली के संन्यास की घोषणा पर फिल्मी कलाकारों ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया
खारी मनीषा
- 12 May 2025, 05:50 PM
- Updated: 05:50 PM
नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद विक्की कौशल, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर और अभिषेक बनर्जी समेत तमाम फिल्मी कलाकारों ने स्टार बल्लेबाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान और पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे 36 वर्षीय विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे टी20 के दौर में भी पारंपरिक क्रिकेट के संकटमोचकों में शुमार इस महान खिलाड़ी के इस प्रारूप में सुनहरे करिअर पर विराम लग गया।
कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि क्रिकेटर ने इस विदाई से पहले कई उपलब्धियां अपने नाम कीं।
शर्मा ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘वे (लोग) रिकॉर्ड और उपलब्धियों की बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी दिखने नहीं दिए, वह संघर्ष जिसे किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने इस खेल के प्रति दिखाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आप हर बार और निखर कर सामने आते थे। हर टेस्ट श्रंखला के बाद, आप थोड़े और बुद्धिमान, थोड़े और विनम्र होकर लौटे।’’ शर्मा ने कहा कि इन सभी में विराट को आगे बढ़ते देखना उनके लिए एक गर्व की बात है।
विक्की कौशल ने हर स्थिति में कोहली के खास ढंग से काम करने के तरीके की सराहना की और कहा कि इसकी कमी खलेगी।
उन्होंने ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर लिखा, ‘‘एक बेहतरीन प्रेरणादायक टेस्ट करियर के लिए बधाई और खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया, विराट कोहली। ’’
वर्ष 2011 में पदार्पण करने के बाद से कोहली ने भारत को इस प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बनाया और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक श्रृंखला में जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते और वह दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे।
कोहली ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं खेल के लिए, जिन लोगों के साथ मैदान में खेला और हर उस व्यक्ति के लिए दिल में आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस खेल के दौरान खेलते हुए देखा है। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 14 साल पहले ‘बैगी ब्लू’ पहनी थी। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।’’
बल्लेबाज की पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और नेहा धूपिया समेत कई प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं आईं।
सिंह ने लिखा, ‘‘करोड़ों में एक!’’
अख्तर ने कहा, ‘‘एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई और सभी बेहतरीन यादों के लिए धन्यवाद।’’
खुराना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने ‘‘कदम दर कदम विराट के खेल को देखा।’’
बनर्जी ने लिखा, ‘‘हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।’’
धूपिया ने कहा कि कोहली का राज ‘‘हमारे दिलों में कभी खत्म नहीं होगा।’’
अभिनेता सुनील शेट्टी ने बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ क्रिकेट नहीं खेला बल्कि ‘‘इसे जिया’’।
अभिनेता प्रकाश राज ने कोहली को ‘‘सभी यादगार पलों’’ के लिए धन्यवाद दिया।
भाषा
खारी