दिल्ली पुलिस ने हत्या, बलात्कार के आरोपी को 17 साल बाद किया गिरफ्तार
शुभम अमित
- 10 May 2025, 05:00 PM
- Updated: 05:00 PM
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) पिछले 17 साल से फरार हत्या और बलात्कार के एक आरोपी को महाराष्ट्र में एक चलती ट्रेन से पकड़ा गया और उसे दिल्ली लाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद आलम (43) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह बिहार में 2008 में हुई हत्या के एक मामले में वांछित था, जिसमें उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आलम के खिलाफ 30 अक्टूबर 2008 को हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा।
उन्होंने बताया कि आलम की बेटी ने 2021 में उस पर बलात्कार का आरोप लगाया था और दिल्ली के लक्ष्मी नगर में उसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी।
पुलिस ने कहा कि वह 28 फरवरी, 2023 को दी गई अंतरिम जमानत का उल्लंघन करके फरार हो गया और उसी वर्ष दिसंबर में दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छह मई को मिली सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के इटारसी में श्रमिक एक्सप्रेस में चढ़ी और चलती ट्रेन में गहन तलाशी शुरू की, जो तीन से चार घंटे तक चली।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हर कोच की जांच करने के बाद आरोपी को आखिरकार ढूंढ लिया गया और उसे जलगांव जंक्शन पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह अभियान सावधानीपूर्वक योजना और दृढ़ संकल्प के साथ संचालित किया गया, जिसमें 20 घंटे में 1,100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई।’’
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ सालों में आलम ने कई बार अपनी पहचान, रूप और ठिकाने बदले हैं। उसने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र में घूमता रहा। पुलिस ने बताया कि उसके कई पते हैं और निगरानी से बचने के लिए वह अपने मोबाइल नंबर बदलता रहता है।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय वह गुजरात के वलसाड जा रहा था।
अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस को आलम की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और उसे महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद दिल्ली लाया गया है। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
भाषा शुभम