चौहान ने जौलीग्रांट हवाईअडडे पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के स्टोर का उदघाटन किया
दीप्ति रंजन
- 07 May 2025, 01:05 AM
- Updated: 01:05 AM
देहरादून, छह मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां जौलीग्रांट हवाई अडडे पर विशिष्ट स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के स्टोर का उदघाटन किया तथा ऋषिकेश में प्रगतिशील किसानों से बातचीत की ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी भी उनके साथ दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहे ।
राज्य सरकार को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई देते हुए चौहान ने कहा कि देश के विभिन्न हवाई अडडों में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के स्टोर खुलने से उत्तराखंड के इस अंब्रेला ब्रांड को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और ब्रांडिंग भी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के इन उत्पादों में न केवल देश में बल्कि विदेश में भी लोकप्रिय होने की क्षमता है ।
उन्होंने कहा कि ‘हाउस आफ हिमालयाज’ के प्रमोशन और अन्य कामों के लिए भारत सरकार, उत्तराखंड में उत्कृष्टता केंद्र बनाएगी जिससे एक ओर जहां गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आम लोगों को मिलेंगे वहीं दूसरी ओर किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस स्टोर के खुलने से राज्य के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी एवं स्थानीय उत्पादों की बिक्री से राज्य की आर्थिकी भी सशक्त होगी।
उन्होंने कहा कि यह स्टोर राज्य के किसानों, कारीगरों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के परिश्रम और हुनर का भी प्रतीक है।
इससे पहले, ऋषिकेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में चौहान ने प्रदेश के प्रगतिशील किसानों तथा स्थानय स्वयं सेवक समूहों से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया ।
केंद्रीय कृषि मंत्री से बातचीत करते हुए डोईवाला विकासखंड की रानीपोखरी ग्राम सभा की रीना रावत ने कहा कि वह मशरूम उत्पादन से जुड़ी 10 महिलाओं का स्वयं सहायता समूह चलाती है और प्रत्येक महिला हर माह 14,500 रू कमाती है ।
उन्होंने कहा कि इससे उन्हें न केवल आत्मनिर्भर होने का गौरव मिला है बल्कि समाज में उनकी स्वयं की एक पहचान बनी है ।
हरिद्वार जिले के धाड क्षेत्र में 200 बीघा जमीन के मालिक मनमोहन भारद्वाज ने भी केंद्रीय मंत्री के सामने अपने अनुभव साझा किए और उन्हें बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बंजर जमीन को उपजाउ बना दिया ।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उगाए गए मशरूम अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों द्वारा खरीदे जा रहे हैं ।
भाषा दीप्ति