यूक्रेन के ड्रोन हमले के कारण मॉस्को के चार हवाई अड्डों पर विमानों का परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित
एपी सुरभि नरेश
- 06 May 2025, 04:57 PM
- Updated: 04:57 PM
मॉस्को, छह मई (एपी) रूस की सेना ने देश के लगभग 12 क्षेत्रों को निशाना बनाकर दागे गए यूक्रेन के 100 से अधिक ड्रोन को नष्ट कर दिया। इसके कारण मॉस्को के आसपास के सभी चार हवाई अड्डों पर उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी ‘रोसावियात्सिया’ और रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन की सीमा से लगे इलाकों और रूस के अंदरूनी इलाकों में ड्रोन हमले के कारण नौ अन्य क्षेत्रीय रूसी हवाई अड्डों ने भी अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया है।
यह लगातार दूसरी रात थी जब मॉस्को क्षेत्र को निशाना बनाया गया।
कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर खिन्श्तेन के अनुसार ड्रोन हमले के कारण क्षेत्र में दो लोग घायल हुए हैं और वोरोनिश क्षेत्र में कुछ नुकसान की सूचना मिली है।
रूस की इन रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।
ड्रोन हमला ऐसे वक्त हुआ है जब द्वितीय विश्व युद्ध में विजय दिवस के अवसर पर मॉस्को में कई समारोह आयोजित किए जाएंगे तथा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध में दो दिन पहले एकतरफा 72 घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की है।
वर्ष 1945 में जर्मनी की हार और रूस की जीत का जश्न मनाने के लिए कई विदेशी गणमान्य लोग रूस की राजधानी में एकत्रित होंगे। इस दिन रूस में सार्वजनिक अवकाश होता है।
इस बीच, रूसी सेना ने रात में देश की सीमा के पास यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में कम से कम 20 शाहिद ड्रोन दागे, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि ड्रोन के हमले में खारकीव के सबसे बड़े बाजार बाराबाशोवो में आग लग गई, जिससे लगभग 100 दुकानें नष्ट एवं क्षतिग्रस्त हो गईं।
सिनीहुबोव ने कहा कि रूसी ग्लाइड बम और ड्रोन के हमले में खारकीव क्षेत्र में सात और नागरिक घायल हुए हैं।
पुतिन ने पिछले सप्ताह ‘‘मानवीय आधार पर’’ आठ मई से संक्षिप्त एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की थी। यूक्रेन ने लंबे समय तक युद्धविराम का आह्वान किया है।
रूस ने दूरगामी शर्तों पर जोर देते हुए लड़ाई में तत्काल और पूरे 30 दिन की रोक के अमेरिकी प्रस्ताव को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में कहा कि संक्षिप्त युद्धविराम ‘‘कुछ खास तो नहीं है, लेकिन अगर आप देखें कि हमने कहां से शुरुआत की तो यह काफी मायने रखता है...।’’
मॉस्को में विजय दिवस समारोह में शामिल होने की पुष्टि करने वाले विदेशी नेताओं में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी शामिल हैं, जिन्हें पुतिन ने ‘‘मुख्य अतिथि’’ बताया है।
पुतिन के एक और शीर्ष सहयोगी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी मॉस्को आने की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी।
एपी सुरभि