दिल्ली हाट में आग लगने के घटना की पुलिस ने जांच शुरू की, प्राथमिकी दर्ज
शुभम माधव
- 01 May 2025, 09:07 PM
- Updated: 09:07 PM
नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाट में लगी आग के संबंध में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में कम से कम 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बुधवार रात को लोकप्रिय बाजार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस मौके पर पहुंची अग्निशमन टीमों के प्रतिक्रिया समय की भी जांच कर रही है क्योंकि आरोप है कि आग लगने के एक घंटे बाद दमकल गाड़ियां वहां पहुंचीं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 (आग के संबंध में लापरवाही) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।"
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि घटना के पीछे कोई गड़बड़ी नहीं है।
अधिकारी ने कहा, "कई टीम गठित की गई हैं। हम दिल्ली अग्निशमन सेवा की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। अगर कोई लापरवाही करता पाया गया तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।"
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी को भी बाजार के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
इस बीच, दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार उन्हें दुकानें पुनः आवंटित करेगी।
मिश्रा का यह आश्वासन हाट में अग्नि सुरक्षा उपायों में खामियों तथा दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा कथित रूप से देरी से प्रतिक्रिया देने पर चिंता जताए जाने के बाद आया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली हाट बृहस्पतिवार को बंद रहेगा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
आईएनए इलाके के प्रसिद्ध बाजार दिल्ली हाट में भीषण आग लग जाने के कारण 30 से अधिक दुकानें और कई करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल के 13 वाहनों को मौके पर भेजा गया।
इस बीच, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेज दीं।
डीएफएस के एक सूत्र ने बताया, "हमारी प्राथमिकता आग को तुरंत बुझाना था। वहां पर ज्यादातर स्टॉल पर लकड़ी की कलाकृतियां, साड़ियां और शॉल जैसी वस्तुएं बिकती हैं, जो बहुत जल्दी आग पकड़ सकती हैं। हमारा मुख्य ध्यान आग को और फैलने से रोकना था।"
उन्होंने कहा कि एकमात्र चुनौती यातायात थी, लेकिन उनके वाहन समय पर घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा, "हमने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी।"
भाषा
शुभम