मुंबई के एक मॉल में भीषण आग, 18 घंटे से आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी
सुरेश जोहेब
- 30 Apr 2025, 12:32 AM
- Updated: 12:32 AM
मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) मुंबई के उपनगरीय बांद्रा इलाके में एक इमारत के भूतल पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम में भीषण आग लग गई, जो बाद में ऊपरी हिस्से में भी फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए पिछले 18 घंटों से अधिक समय से प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।
आग पर काबू पाने में लगे समय को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं और स्थानीय विधायक एवं महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि उन्होंने जांच के आदेश दिये हैं। इस बीच अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन दल सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, बांद्रा वेस्ट इलाके में लिंकिंग रोड स्थित लिंक स्क्वायर मॉल में तड़के 4:10 बजे आग लगी।
उन्होंने बताया कि आग शुरू में इमारत के भूतल तक ही सीमित थी लेकिन बाद में यह ऊपरी मंजिलों तक भी फैल गई और इमारत में धुआं भर गया।
इमारत में लगी आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इमारत से निकलता घना काला धुआं दूर से दिखाई दे रहा था।
नगर निगम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दमकल विभाग ने इस आग को स्तर-तीन (भीषण) के रूप में वर्गीकृत किया था, सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग ने आग को स्तर-चार के रूप में वर्गीकृत किया।’’
स्तर-चार की आग का अर्थ ऐसी भीषण आग से होता है जिसके लिए बड़े पैमाने पर अग्निशमन अभियान की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई अग्निशमन विभाग के अनुरोध के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को तैनात किया गया और वह (टीम) सुबह 7.50 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई।’’
प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन प्रभावित इमारत के निकट स्थित भवन को एहतियातन खाली करा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख रवींद्र अंबुलगेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं तथा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की कम से कम 13 गाड़ियां और अग्निशमन संबंधी अन्य वाहन मौके पर हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य एजेंसियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘शाम 5.20 बजे तक आग चारों ओर फैल चुकी थी, जबकि अग्निशमन अभियान जारी है।’’
पिछले दो दिन में महानगर में भीषण आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में उस इमारत में भीषण आग लग गई थी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है।
स्थानीय भाजपा विधायक एवं महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार ने एक बयान में कहा कि उन्होंने नगर निगम आयुक्त भूषण गगरानी को घटना की व्यापक जांच करने का निर्देश दिया है।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद शेलार ने कहा कि हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इमारत और उसमें स्थित व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ है।
शेलार ने कहा कि चूंकि पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कुछ सवाल उठाए हैं, इसलिए उन्होंने गगरानी से जांच करने को कहा है।
भाषा सुरेश