सचिन यादव, रोहित यादव, साहिल सिलवाल की भारतीय तिकड़ी एनसी क्लासिक के लिए चुनी गई
आनन्द आनन्द
- 29 Apr 2025, 10:09 PM
- Updated: 10:09 PM
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) भारत के उभरते हुए भाला फेंक सितारे सचिन यादव, रोहित यादव और साहिल सिलवाल को 24 मई को बेंगलुरु में होने वाले ‘एनसी (नीरज चोपड़ा) क्लासिक’ की सूची में शामिल किया गया है जिससे उन्हें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक अनूठा अनुभव मिलेगा।
इस प्रतिष्ठित भाला फेंक प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स द्वारा ए श्रेणी का दर्जा दिया गया है, जिसमें चोपड़ा सहित चार भारतीय शामिल होंगे। चोपड़ा इस आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं।
चोपड़ा ने पहले ही सात विदेशी खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, जिसका मतलब है कि इस आयोजन में 11 प्रतियोगी होंगे।
इस प्रतियोगिता के ‘एक्स’ हैंडल से जारी पोस्ट में इन तीनों खिलाड़ियों की तस्वीर और नाम के साथ कहा गया, ‘‘ भारत एनसी क्लासिक 2025 के लिए के लिए आपका घरेलू दल यह रहा। नीरज चोपड़ा क्लासिक के उद्घाटन सत्र के लिए पुष्टि किए गए भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों की पूरी सूची जारी कर दी गई है।’’
पच्चीस वर्षीय सचिन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 84.39 मीटर है और उन्होंने हाल ही में कोच्चि में फेडरेशन कप के साथ-साथ फरवरी में उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें दक्षिण कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप (27-31 मई) के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया है।
तेइस साल के रोहित का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 83.40 मीटर है जो उन्होंने 2023 में हासिल किया था। उन्होंने 2023 में सर्जरी करवाई थी और पिछले साल वापसी की थी। उन्होंने उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में 80.47 मीटर के साथ रजत जीता था, लेकिन फेडरेशन कप में 76.37 मीटर के मामूली प्रदर्शन के साथ सातवें स्थान पर रहे।
चौबीस बरस के साहिल 80 मीटर क्लब में एक और उभरते हुए भाला फेंक खिलाड़ी हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 81.81 मीटर है। उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में इस प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीता था। वह फेडरेशन कप में 77.84 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
चोपड़ा ने हाल ही में एक वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा था कि एनसी क्लासिक में तीन-चार भारतीय प्रतिस्पर्धा करेंगे।
इस आयोजन के विदेशी प्रतियोगियों में ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 93.07 मीटर), जर्मनी के 2016 ओलंपिक स्वर्ण विजेता थॉमस रोहलर (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 93.90 मीटर), कीनिया के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो (92.72 मीटर), अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन (87.76 मीटर के साथ मौजूदा सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले), जापान के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जेनकी डीन (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 84.28 मीटर), श्रीलंका के रुमेश पथिरेज (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 85.45 मीटर), ब्राजील के लुईज मौरिसियो दा सिल्वा (सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 85.91 मीटर) हैं।
चोपड़ा ने पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया था, जिन्होंने आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ तारीखों के टकराव का हवाला देते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया
इस प्रतियोगिता का आयोजन चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाएगा।
भाषा आनन्द आनन्द