शादमन की शतकीय पारी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे पर बनाई बढ़त
आनन्द
- 29 Apr 2025, 07:04 PM
- Updated: 07:04 PM
चटगांव (बांग्लादेश) 29 अप्रैल (एपी) सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम की शतकीय पारी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को यहां पहली पारी में तीन विकेट शेष रहते 64 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
शादमन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 120 रन की पारी खेली जिससे दूसरे दिन का खेल खत्म होते समय बांग्लादेश ने सात विकेट पर 291 रन बना लिये थे।
बांग्लादेश एक समय बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा था लेकिन टीम ने आखिरी एक घंटे के खेल में चार विकेट गंवा दिये जिसमें से तीन विकेट पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर विन्सेंट मासीकेसा ने झटके।
मासीकेसा ने 14 ओवर में 44 रन देकर बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (23) के अलावा जाकेर अली (पांच) और नईम हसन (तीन) को पवेलियन की राह दिखाई। अनुभवी मुशफिकुर रहीम 40 रन पर रन आउट हो गए जिससे जिम्बाब्वे की वापसी की उम्मीदें जाग गयी।
इससे पहले दिन की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने बीते दिन के स्कोर (नौ विकेट पर 227 रन) में कोई रन जोड़े बिना अपना आखिरी विकेट गंवा दिया। बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने ब्लेसिंग मुजरबानी को आउट कर पारी का छठा विकेट झटका।
शादमन और अनामुल हक (39) ने पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी के साथ बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलायी। यह दिसंबर 2022 के बाद पहली बार है जब बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है।
इस साझेदारी को मुजरबानी ने अनामुल को पगबाधा आउट कर तोड़ा।
शादमन ने रिचर्ड नगारवा के खिलाफ कवर क्षेत्र में चौके के साथ 147 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। उनका पहला शतक भी 2021 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ आया था। वह इस दौरान टेस्ट में 1,000 रन तक पहुंचने वाले 16वें बांग्लादेशी बल्लेबाज भी बने।
शादमन और मोमिनुल ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की । बायें हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा (77 रन पर एक विकेट) ने मोमिनुल को 33 रन पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ओवर में ब्रायन बेनेट ने शादमन को चलता कर जिम्बाब्वे को बड़ी सफलता दिलायी।
शांतो और मुशफिकुर ने चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी के साथ बांग्लादेश को बढ़त दिला दी लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद टीम ने 20 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।
मेहदी हसन (16) और तैजुल (पांच) ने आखिरी सात ओवरों में जिम्बाब्वे को सफलता से दूर रखा।
जिम्बाब्वे दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
भाषा आनन्द