सोना 1,000 रुपये टूटकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
राजेश राजेश रमण
- 28 Apr 2025, 07:40 PM
- Updated: 07:40 PM
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,000 रुपये घटकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये घटकर 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ी है, जिससे सर्राफा जैसी सुरक्षित-संपत्तियों की मांग कम हुई है। जबकि डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बढ़ा है।’’
शुक्रवार को चीन ने घोषणा की कि वह अपने 125 प्रतिशत शुल्क से कुछ अमेरिकी आयातों को छूट देगा। हालांकि उसने इस बात से इनकार किया कि कोई औपचारिक व्यापार वार्ता चल रही है।
इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने संकेत दिया कि उन्हें मौद्रिक नीति को समायोजित करने की तत्काल आवश्यकता नहीं दिखती है, इसके बजाय उन्होंने ट्रंप प्रशासन के शुल्क के आर्थिक प्रभाव की निगरानी करने का विकल्प चुना है।
इस आक्रामक रुख से पता चलता है कि ब्याज दरों में कटौती निकट भविष्य में नहीं हो सकती है। इससे सोने पर और दबाव पड़ेगा। आमतौर पर ब्याज दरों के ऊंचे रहने पर मांग प्रभावित रहती है।
मेहता ने कहा, ‘‘बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव सोने की गिरावट को सीमित कर सकते हैं। जैसे-जैसे युद्ध का जोखिम बढ़ता है और नए संघर्ष सामने आते हैं, निवेशक मूल्यवान धातु की ओर आकर्षित होते हैं।’’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहे।
इसके अलावा, सोमवार को चांदी की कीमतें भी 1,400 रुपये गिरकर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं। पिछले सत्र में चांदी 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना करीब एक प्रतिशत टूटकर 3,291.04 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा कई देशों के साथ शुल्क वार्ता शुरू करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार संभावित चीन-अमेरिका व्यापार समझौते की बढ़ती उम्मीदों के बीच सोने में गिरावट आई। इसके अलावा, संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौते को लेकर उम्मीद से भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग कम हुई है।’’
एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि इस सप्ताह व्यापारियों का अनुमान है कि मुख्य रूप से शुल्क से संबंधित घटनाक्रमों पर ध्यान होगा।
गांधी ने कहा कि व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, अप्रैल के लिए विनिर्माण पीएमआई, जीडीपी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से, अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी दर जैसे आंकड़े जारी होने से सर्राफा बाजार पर असर पड़ सकता है।
भाषा राजेश राजेश