'हाइब्रिड गांजा' रखने के आरोप में मलयालम निर्देशक गिरफ्तार
शुभम रंजन
- 27 Apr 2025, 08:03 PM
- Updated: 08:03 PM
कोच्चि, 27 अप्रैल (भाषा) मलयालम निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हम्सा समेत तीन लोगों को शनिवार देर रात कोच्चि स्थित एक फ्लैट से 'हाइब्रिड गांजा' रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से 1.63 ग्राम ‘हाइब्रिड गांजा’ जब्त किया गया।
हालांकि, उन्होंने कहा कि बाद में तीनों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इस घटनाक्रम के मद्देनजर 'फिल्म इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ केरल' (एफईएफकेए) निदेशक संघ ने दोनों फिल्म निर्माताओं को संगठन से निलंबित कर दिया।
यहां जारी एक बयान में संगठन के अध्यक्ष रेनजी पणिक्कर और महासचिव जी एस विजयन ने कहा कि चल रही जांच की प्रगति की जांच के बाद आगे कदम उठाए जाएंगे।
आबकारी सूत्रों के अनुसार, विश्वसनीय स्रोत से यह जानकारी मिली थी कि कोच्चि में एक फ्लैट में मादक पदार्थ का इस्तेमाल हो रहा है। यह फ्लैट सिनेमटोग्राफर समीर ताहिर के नाम पर किराए पर लिया गया था।
इस जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने शनिवार देर रात दो बजे उस फ्लैट पर छापा मारा।
उन्होंने बताया कि रहमान और हम्सा के साथ गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति उनका मित्र शालिफ मोहम्मद था।
आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके पास से 1.63 ग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किया गया। उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।’’
आबकारी विभाग ने बताया कि संबंधित लोगों के पास मौजूद मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू की गई है।
आबकारी उपायुक्त (एर्णाकुलम) टी एम माजू ने कहा कि घटना के संबंध में ताहिर को भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, "अगर उन्होंने इन फिल्म निर्माताओं को अपने फ्लैट में मादक पदार्थ का सेवन करने की जगह दी है तो हमें उनसे भी पूछताछ करनी होगी।"
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ रोधी इन अभियानों में आबकारी विभाग को सरकार और संबंधित मंत्री का पूरा सहयोग प्राप्त है।
खालिद रहमान जहां ‘अनुराग करिक्किनवेल्लम’ और ‘उंदा’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशक हैं, वहीं अशरफ हम्सा ‘भीमंते वाझी’ जैसी फिल्मों के निर्माता हैं।
यह घटना अभिनेता शाइन टॉम चाको को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किये जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।
इस बीच विपक्षी नेता वी डी सतीशन चाहते थे कि एफईएफकेए और एएमएमए जैसे संगठन फिल्म उद्योग में किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ सहयोग न करने का निर्णय लें जो मादक पदार्थों का सेवन या वितरण करता है।
फिल्म निर्माताओं की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने परवूर के निकट संवाददाताओं से कहा कि मादक पदार्थों का सेवन सभी क्षेत्रों में प्रचलित है और फिल्म उद्योग के संबंध में पहले ही आरोप लग चुके हैं।
भाषा
शुभम