कश्मीर में आतंकी हमले की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने निंदा की
खारी आशीष
- 23 Apr 2025, 12:59 AM
- Updated: 12:59 AM
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर में पहलगाम के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने निंदा की है और आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आतंकवादी हमले में उनके राज्य के दो पर्यटक मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।
फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमला करने और 26 लोगों की हत्या करने के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों को भारत द्वारा ‘‘ढेर कर दिया जाएगा।’’
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारत पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार प्रत्येक कायर को ढूंढ़ निकालेगा।’’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने भी आतंकी हमले की निंदा की। सैनी ने कहा कि इस ‘‘कायरतापूर्ण और जघन्य कृत्य’’ को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
भाजपा नेता सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मान ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निहत्थे निर्दोष लोगों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है, हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हम हर तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं।’’
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पहलगाम में आतंकी हमला हिंसा का एक जघन्य कृत्य है, जिससे बहुत पीड़ा हुई है। हम इस मूर्खतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।’’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में तमिलनाडु के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने इस घटना को ‘‘बर्बर’’ करार दिया।
स्टालिन ने हालांकि हमले की जद में आए राज्य के लोगों का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक समन्वय का निर्देश दिया है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला एक बर्बर कृत्य है जिसने अंतरात्मा को झकझोर दिया है। इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘जघन्य कृत्य’’ के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा का यह कृत्य निंदनीय है और अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं। जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश को चुनौती देने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला चौंकाने वाला है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। मैं हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमलों के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।’’
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में लोगों की मौत से दुखी हूं। मैं इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा के ऐसे कृत्य अमानवीय हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। हम घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा। मैं हिंसा के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’
प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए नायडू ने घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने श्रम मंत्री संतोष लाड को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचने का निर्देश दिया, जहां आतंकी हमले में पर्यटकों समेत 26 लोग मारे गए हैं।
सिद्धरमैया ने कहा कि हमले के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए अधिकारियों की एक टीम शाम को कश्मीर भेजी गई। हमले में कर्नाटक के कम से कम दो लोगों के मारे जाने की सूचना है।
पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।
भाषा खारी