मेरे बच्चों ने ट्रंप और मोदी के साथ घनिष्ठता बनाई: वेंस
पृथ्वी कुंज राजकुमार
- 22 Apr 2025, 08:34 PM
- Updated: 08:34 PM
(तस्वीरों के साथ)
जयपुर, 22 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने अमेरिका-भारत के उभरते संबंधों को ऐसा पारिवारिक बंधन करार दिया जो कूटनीति से परे है।
उन्होंने रेखांकित किया कि कैसे उनके बच्चे अपनी इस भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पसंद करने लगे हैं।
वेंस ने कहा कि वह कल रात प्रधानमंत्री मोदी के आतिथ्य से अभिभूत हुए और बच्चों को वह पसंद आए।
मोदी ने सोमवार को नयी दिल्ली अपने सात लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पर वेंस एवं उनके परिवार के लिए रात्रिभोज आयोजित किया।
यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को अमेरिका-भारत संबंधों पर भाषण देते हुए वेंस ने अपने परिवार के अनुभव का बड़े मन से जिक्र किया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में व्यक्तिगत संबंधों के महत्व को उजागर किया।
उन्होंने कहा कि उनके तीन बच्चों - बेटे इवान, विवेक और बेटी मीराबेल - ने दो विश्व नेताओं - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोदी के साथ घनिष्ठता बनाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे सात वर्षीय और पांच वर्षीय बेटे तथा तीन वर्षीय बच्ची मीराबेल दिलचस्प हैं। वे उनसे वास्तव में जुड़ते हैं जो उन्हें वास्तव में पसंद आता है। मुझे कहना चाहिए कि उन्होंने केवल दो विश्व नेताओं के साथ घनिष्ठता बनाई है - पहला निश्चित रूप से राष्ट्रपति ट्रंप हैं क्योंकि उनमें कुछ खास ऊर्जा है। प्रधानमंत्री मोदी में भी यही बात है। हमारे बच्चे उन्हें पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारे रिश्ते के भविष्य के लिए बेहतरीन नींव है।’’
हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी उषा वेंस भारत में उनसे भी बड़ी हस्ती (सेलिब्रिटी) बन गई हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब वह भारत में अपनी पत्नी के माता-पिता के जन्मस्थान पर जा रहे हैं।
वेंस ने सभागार में अग्रिम पंक्ति में बैठी अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मैं भारत की अपनी पहली यात्रा पर मोदी के आतिथ्य और स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरी पत्नी के माता-पिता के जन्मस्थान पर जाने का मेरा पहला मौका है। वह भारत में एक बड़ी हस्ती बन गई हैं, मुझे लगता है कि अपने पति से भी ज्यादा।’’
कल रात मोदी के साथ उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे अभिभूत हुए। उन्होंने,‘‘कल रात प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा, उषा और हमारे तीन बच्चों का अपने खूबसूरत घर में स्वागत किया। मैं भारत की वास्तुकला की सुंदरता, भारत के इतिहास और परंपराओं की समृद्धि और साथ ही भविष्य पर भारत के 'फोकस' को देखकर आश्चर्यचकित था। इतिहास एवं परंपराओं की सराहना और भविष्य पर 'फोकस' कुछ ऐसा है जो 2025 में इस देश को जीवंत करता है।’’
वेंस ने कहा,‘‘कल हमने प्रधानमंत्री के घर पर रात्रिभोज किया। खाना बहुत अच्छा था और प्रधानमंत्री हमारे तीनों बच्चों के प्रति बहुत दयालु थे। इवान मेरे पास आया और बोला कि पिताजी, शायद मैं भारत में रह सकता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि आज जयपुर की धूप में शानदार महल में 90 मिनट बिताने के बाद उसने सुझाव दिया कि शायद हमें चले जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब मोदी ने उनके बच्चों के लिए वात्सल्य भाव दिखाया हो। उन्होंने याद किया कि कैसे प्रधानमंत्री ने उनके बेटे विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और पेरिस में उनके लिए उपहार भी लाए।
वेंस ने कहा कि एआई शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी को पता चला कि विवेक पांच साल का हो रहा है। उन्होंने कहा,‘‘यह बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन था। उन्होंने समय निकाला और उस स्थान पर आए जहां मैं रुका था और हमारे दूसरे बेटे विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उसके लिए एक उपहार भी लाए। उषा और मैं वास्तव में उनकी उदारता से अभिभूत थे और जब हम भारत पहुंचे तो उनकी गर्मजोशी से हम प्रभावित हुए।’’
कल रात वेंस के बच्चे एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ अपने पिता के साथ हाथ में हाथ डाले चलते देखे गए। उन्होंने प्रधानमंत्री के आवास का भी दौरा किया और अपने पिता के साथ मोदी से बातचीत करते हुए सोफे पर आराम करते और खेलते हुए देखे गए।
वेंस दंपत्ति और उनके बच्चे देर रात जयपुर पहुंचे और आज सुबह उन्होंने जयपुर में आमेर किला महल का दौरा किया।
भाषा पृथ्वी कुंज