हेराल्ड मामला विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश, न डरेंगे, न झुकेंगे: कांग्रेस
हक दिलीप
- 21 Apr 2025, 08:32 PM
- Updated: 08:32 PM
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को देश के कई शहरों में संवाददाता सम्मेलनों के माध्यम से ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसके शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि वह डरने और झुकने वाली नहीं है तथा इस पूरे प्रयास को नाकाम करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।
कांग्रेस इस मामले में सरकार और भाजपा के ‘‘झूठ को उजागर’’ करने के लिए 21 से 24 अप्रैल तक देश के 57 अलग-अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर रही है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को दिल्ली में मोर्चा संभाला।
उन्होंने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ईमानदारी तथा प्रतिष्ठा को धूमिल करने के मकसद से ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया।
पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सोनिया और राहुल गांधी पर इस राजनीतिक हमले का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी और इसे नाकाम करेगी।
चिदंबरम ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले का ब्योरा दिया और सवाल किया, ‘‘अपराध कहां है? कहां है अपराध की कमाई ? भ्रष्टाचार का पैसा कहां है? कहां है धनशोधन का अपराध?’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि पीएमएलए अदालत ने अभी तक ईडी की शिकायत (या आरोप पत्र) का संज्ञान नहीं लिया है।’’
उन्होंने दावा किया कि बुनियादी बात यह है कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस मामले के तथ्यों से यह स्पष्ट है कि ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई कर रही है।’’
चिदंबरम ने इस बात पर जोर दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इस राजनीतिक हमले का विरोध करेगी, लड़ेगी तथा इसे नाकाम करेगी।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा हमेशा ही लोकतंत्र को कुचलने और विपक्ष को दबाने की साजिश करती आई है। इस बार वो ‘नेशनल हेराल्ड’ का बहाना बनाकर ईडी के जरिये विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो याद रखे कि कांग्रेस न कभी डरी है और न कभी झुकी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भुवनेश्वर में संवाददाताओं से बातचीत में ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘चुनाव विभाग’’ की तरह काम कर रहा है।
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा देश के सामने मौजूद ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने और लोगों को गुमराह करने के लिए ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले को तूल दे रही है।
उन्होंने दावा किया, “यह राजनीतिक प्रतिशोध की एक साजिश है और ईडी ने इसी के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।”
पार्टी नेता कन्हैया कुमार ने जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। उन्होंने दावा किया, “नेशनल हेराल्ड से जुड़े धन शोधन मामले का कोई कानूनी आधार नहीं है... यह सीधे तौर पर एक राजनीतिक साजिश है।”
कुमार ने कहा, “ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज दबाना और बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना भाजपा का मुख्य एजेंडा है।”
बिहार की राजधानी पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना भाजपा द्वारा देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है।
कांग्रेस नेता विजय इंदर सिंगला ने अहमदाबाद में कहा कि ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र का समय हाल ही में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अधिवेशन में पारित किए एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव के प्रभाव को दर्शाता है।
उन्होंने दावा किया कि ईडी का मतलब भाजपा का ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ (ईडी) है।
भाषा हक
हक