अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा से दिल्ली में जगह-जगह लगा यातायात जाम
राजकुमार नेत्रपाल
- 21 Apr 2025, 07:52 PM
- Updated: 07:52 PM
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए जाने और मार्ग परिवर्तित किए के कारण जगह-जगह भारी जाम नजर आया।
उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद तथा हरियाणा के गुरुग्राम से दिल्ली में काम के लिए आने वाले यात्री यातायात जाम में काफी देर तक फंस रहे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी उषा सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे नयी दिल्ली पहुंचे।
हालांकि, यातायात पुलिस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में उठाए गए विभिन्न कदमों को लेकर एक परामर्श जारी किया था, लेकिन कई यात्रियों का कहना था कि ‘वीआईपी’ की वजह से लगाए गए प्रतिबंध आम नागरिक के लिए अनुचित हैं।
नोएडा के सेक्टर 62 के निकट विस्तारित मार्ग, डीएनडी (दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट) फ्लाईवे तथा गाजियाबाद से मेरठ एक्सप्रेसवे समेत नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले मार्गों पर भारी यातायात जाम रहा और कार्यालय जाने वाले लोगों ने अपनी निराशा सोशल मीडिया पर व्यक्त की।
इस संबंध में एक व्यक्ति ने नोएडा के सेक्टर 62 के पास यातायात जाम को ‘‘पागलपन’’ बताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली-मेरठ एनएच पर आठ किलोमीटर के हिस्से में अभी पिछले 45 मिनट से अधिक समय से भारी यातायात है।’’
वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘‘चौराहों/विजय नगर से दिल्ली की ओर सर्विस रोड पर- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बहुत भारी यातायात है। पिछले 30 मिनट से जाम लगा हुआ है, एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा है।’’
दिल्ली कैंट, धौला कुआं, लाजपत नगर, महिपालुर, वसंत कुंज और राजौरी गार्डन में भी भारी यातायात जाम नजर आया।
इस संबंध में एक यात्री ने कहा, ‘‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति के लिए इस तरह की व्यापक यातायात व्यवस्था के कारण उच्चतम न्यायालय के सामने यातायात की भयानक स्थिति है। हमारा क्या? मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, बच्चे परेशान हैं और मैं कार में फंस गया हूं। दिल्ली एक भयानक जगह है, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है।’’
अन्य यात्री ने कहा कि वह दिल्ली कैंट के थमैया मार्ग पर 45 मिनट तक यातायाता में फंसा रहा। उसने कहा, ‘‘मुझे उड़ान पकड़नी है। हवाई अड्डे को जाने वाली सभी सड़कें बंद हैं। आज यह कैसे स्वीकार्य हो सकता है? वीआईपी की आवाजाही के लिए जनता को क्यों दंडित किया जा रहा है?’’
दिल्ली यातायात पुलिस ने वेंस के काफिले की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।
वेंस के आगमन से पहले एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक विशेष कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार शाम छह बजे से रात नौ बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। जनता को सलाह दी जाती है कि वह प्रतिबंधित घंटों के दौरान विशिष्ट सड़कों से बचे और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करे।’’
दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया, ‘‘आवश्यकताओं के कारण, आईपी मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, विकास मार्ग, एमजीएम आईपी फ्लाईओवर और बीएसजेड मार्ग के आसपास ‘डब्ल्यू-पॉइंट’ से ‘ए-पॉइंट’ तक दोनों तरफ और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध तथा मार्ग परिवर्तन लागू रहेंगे।’’
परामर्श में कहा गया, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें। पार्किंग की अनुमति केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही दी जाएगी।’’
भाषा
राजकुमार