उमर अब्दुल्ला ने विमान जयपुर ले जाए जाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे की आलोचना की
आशीष खारी
- 21 Apr 2025, 12:46 AM
- Updated: 12:46 AM
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा रविवार को उनकी उड़ान में देरी होने और उसे जयपुर ‘डायवर्ट’ करने पर दिल्ली हवाई अड्डे की आलोचना किए जाने के बाद दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि मौजूदा स्थिति के लिए उसे दोषी ठहराना गलत है।
अब्दुल्ला ने रात एक बजकर आठ मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यवस्था बहुत खराब है। जम्मू से रवाना होने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर की ओर ले जाया गया। इसलिए मैं रात एक बजे भी यहां हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय रवाना होंगे।’’
उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ली गई एक तस्वीर भी साझा की। तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो मैं बता दूं कि मैं देर रात तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचा।’’
‘डीआईएएल’ ने भी ‘एक्स’ पर जवाब दिया। रात आठ बजकर नौ मिनट पर एक पोस्ट में ‘डीआईएएल’ ने कहा, ‘‘देरी/डायवर्जन के लिए दिल्ली हवाई अड्डे को दोष देना गलत है।’’ इसने कहा कि रनवे को उन्नत बनाए जाने के कार्यों के कारण क्षमता घटने के बावजूद विमानन कंपनी ने अपनी निर्धारित उड़ान में बहुत कम या कोई बदलाव नहीं किया।
‘डीआईएएल’ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।
इससे पहले, डीआईएएल ने उमर अब्दुल्ला को हुई असुविधा पर खेद जताया और कहा कि रनवे के रखरखाव संबंधी कार्यों और पूर्वी हवाओं के कारण समस्या हुई है।
डीआईएएल ने कहा कि आवश्यक रख-रखाव कार्यों के लिए आठ अप्रैल से रनवे 10/28 को बंद करने की योजना सभी हितधारकों के परामर्श से और हवा के पूर्वानुमान के रुख के आधार पर चार महीने पहले ही बना ली गई थी।
डीआईएएल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में जब पूर्वी हवा की स्थिति पैदा हुई, तो विमानन कंपनियों को पूर्व-सहमति वाली योजनाओं के अनुसार उड़ान कार्यक्रम समायोजित करने की सलाह दी गई। हालांकि, इसमें बहुत कम या कोई बदलाव नहीं किया गया...।’’
डीआईएएल ने कहा कि दुर्भाग्य से इन वजहों से दिल्ली हवाई अड्डे और हवाई यातायात नियंत्रण सहित सभी हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण परिचालन चुनौतियां उत्पन्न हो गई हैं और अंतत: यात्रियों पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है।
‘इंडिगो’ के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के कारण उड़ान को जयपुर ले जाया गया था।
हाल के दिनों में, रखरखाव कार्यों और पूर्वी हवाओं के मद्देनजर एक रनवे के बंद होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई है।
भाषा आशीष