कृष्णा के चार विकेट, दिल्ली कैपिट्ल्स ने गुजरात टाइटन्स को दिया 204 रन का लक्ष्य
नमिता सुधीर
- 19 Apr 2025, 06:15 PM
- Updated: 06:15 PM
अहमदाबाद, 19 अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (41 रन देकर चार विकेट) ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई दिल्ली कैपिटल्स की शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में आठ विकेट पर 203 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कई मौकों पर बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने हर मौके पर वापसी करते हुए उसके बल्लेबाजों पर लगाम कसी।
कप्तान अक्षर पटेल ने 39 रन और आशुतोष शर्मा ने 37 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स और करूण नायर ने 31-31 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद सिराज (47 रन देकर एक विकेट) ने अपने पहले ओवर में 16 रन लुटाए जबकि दूसरे स्पैल के दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका।
अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।
स्पिनर साई किशोर ने बस अंतिम ओवर डाला जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को महज नौ रन बनाने दिए और एक विकेट आशुतोष शर्मा के रूप में लिया। अगर आशुतोष डटे रहते तो यह स्कोर बड़ा हो सकता था।
दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम में अभिषेक पोरेल (23) ने सिराज के पहले ओवर में 16 रन बटोरे जिसमें दो चौके और एक छक्का जड़ा था। पोरेल बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन अगले ओवर में अरशद खान की ओवर पिच गेंद मिड-ऑन पर सिराज के हाथों में खेलकर आउट हो गए।
फिर केएल राहुल (28 रन, 14 गेंद) और नायर (18 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े जिसमें कुछ शानदार शॉट जड़े थे।
राहुल ने सिराज की गेंद पर लांग ऑफ में छक्का और करुण ने अरशद की गेंद पर कमाल का छक्का जमाया।
पर कृष्णा ने कर्नाटक के साथी को तेज यॉर्कर से वाइड थर्ड मैन पर अरशद के हाथों आसान कैच लपकवाया।
फिर मेहमान टीम के लिए स्टब्स और पटेल ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अच्छी साझेदारी की।
राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर स्टब्स का कैच छोड़ दिया। पर कुछ देर बाद सिराज की गेंद पर कृष्णा को कैच थमा दिया।
कृष्णा ने फिर अक्षर को आउट करके अहम विकेट झटका जो क्रीज पर जम गए थे। आशुतोष शर्मा (19 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) ने अंत तक कुछ बेहतरीन शॉट खेले। लेकिन अंतिम ओवर में आउट हो गए।
भाषा नमिता