रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या से जुड़े 10 हजार पृष्ठ के दस्तावेज जारी किए गए
एपी जोहेब शोभना
- 19 Apr 2025, 03:03 PM
- Updated: 03:03 PM
वाशिंगटन, 19 अप्रैल (एपी) सांसद रॉबर्ट एफ. कैनेडी की 1968 में हत्या किए जाने से संबंधित 10 हजार पृष्ठ के दस्तावेज शुक्रवार को जारी किए गए, जिसमें हमलावर का हाथ से लिखा एक नोट भी शामिल है।
इस नोट में हमलावर ने लिखा था कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कैनेडी को ‘‘मार दिया जाना चाहिए।’’
साथ ही हमलावर ने उनकी हत्या करने का जुनून सवार होने की बात भी स्वीकार की थी।
इनमें से कई फाइल पहले सार्वजनिक की जा चुकी थीं, लेकिन अन्य का डिजिटलीकरण नहीं किया गया था और वे दशकों तक संघीय सरकार के स्टोरेज केंद्रों में रखी रही थीं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मामले की जांच से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने का आदेश दिया था, जिसके तहत ये फाइल रिलीज की जा रही हैं।
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कैलिफोर्निया में हुए प्राइमरी चुनाव में मिली जीत के बाद पांच जून 1968 को विजयी भाषण देने के कुछ समय पश्चात लॉस एंजिलिस में एंबेसडर होटल में कैनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर सरहान सरहान को हत्या का दोषी पाया गया।
इन फाइलों में सरहान के हाथ से लिखे नोट की तस्वीर भी शामिल है।
नोट में तत्कालीन राष्ट्रपति और रॉबर्ट के बड़े भाई जॉन एफ. कैनेडी का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘‘आरकेएफ को भी उसके बड़े भाई की तरह खत्म कर देना चाहिए।’’
जॉन एफ. कैनेडी की 1963 में हत्या कर दी गई थी। इस नोट में लॉस एंजिलिस में आंतरिक राजस्व सेवा के जिला निदेशक का पता लिखा हुआ था।
सरहान ने पासाडेना सिटी कॉलेज की नोटबुक के एक पेज पर भी लिखा था, ‘‘आर.एफ.के. को मर जाना चाहिए’’ और ‘‘आर.एफ.के. को मार दिया जाना चाहिए।’’
अठारह मई, 1968 को लिखे एक नोट में सरहान ने लिखा, ‘‘आर.एफ.के. को खत्म करने का मेरा दृढ़ संकल्प एक जुनून बनता जा रहा है।’’
फाइलों के अनुसार, सरहान ने अपने यहां कचरा उठाने के लिए आने वाले व्यक्ति से कहा था कि उसने चार अप्रैल, 1968 को मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के तुरंत बाद कैनेडी को मारने की योजना बनाई थी। इसपर सफाई करने वाले अश्वेत व्यक्ति ने कहा कि उसने कैनेडी को वोट देने की योजना बनाई है क्योंकि वह अश्वेत लोगों की मदद करेंगे।
एपी जोहेब