बिहार : राजद ने वक्फ अधिनियम पर शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत किया
रंजन मनीषा
- 18 Apr 2025, 04:25 PM
- Updated: 04:25 PM
पटना, 18 अप्रैल (भाषा) बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने वक्फ अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों को अगली सुनवाई तक स्थगित रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि ‘इस कानून के खिलाफ, कानूनी लड़ाई जारी रहेगी’।
शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा, ‘‘वक्फ अधिनियम अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह संविधान की आत्मा पर हमला है। यह असंवैधानिक है। राजद ऐसा नहीं होने देगा।’’
झा ने कहा, ‘‘नए कानून के खिलाफ हमारी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। हम अगली सुनवाई तक वक्फ अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों को स्थगित करने के शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं।’’
उच्च्तम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केंद्र को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था।
झा ने कहा, ‘‘हम वक्फ अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने के लिए शीर्ष अदालत का आभार व्यक्त करते हैं। शुरू से ही हमारे नेता लालू प्रसाद जी और तेजस्वी यादव जी इस बात पर स्पष्ट हैं कि राजद किसी को भी जाति, पंथ और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने की अनुमति नहीं देगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल संविधान की आत्मा की रक्षा की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा की लड़ाई भी है।’’
राजद नेता ने दावा किया कि अधिनियम में कई संशोधन हैं, जो संविधान के खिलाफ हैं।
सांसद ने कहा, ‘‘आगामी सुनवाई में हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर शीर्ष अदालत विचार करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें और राहत की उम्मीद है।’’
पटना में बृहस्पतिवार को हुई महागठबंधन के नेताओं की बैठक और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर झा ने कहा, ‘‘हर चीज के लिए एक उचित समय होता है। मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा, क्योंकि आप लोग जानते हैं कि सूरज पूर्व दिशा से उगता है। यह एक सार्वभौमिक सत्य है।’’
झा ने कहा, "इसी तरह यह मुद्दा भी बिल्कुल स्पष्ट है। अब मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है।"
भाषा रंजन