हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि, पेड़ गिरने से बच्चे की मौत
राखी मनीषा
- 17 Apr 2025, 04:04 PM
- Updated: 04:04 PM
शिमला, 17 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। राजधानी शिमला में करीब 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बुधवार को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से पेड़ गिर गए, अस्थायी घरों की छतें उड़ गईं और कई इलाकों में बिजली बाधित हो गई। शिमला में कुछ वाहन पेड़ों के गिरने से उनके नीचे दब गए। यहां बिजली बृहस्पतिवार सुबह बहाल हो सकी।
हमीरपुर जिले के बरसर इलाके में तेज तूफान के कारण प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों पर पेड़ गिर गए। इस दौरान एक झोपड़ी में सो रहे आठ वर्षीय अभिषेक कुमार की मौत हो गई। पेड़ गिरने से घायल अभिषेक को बरसर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार शाम से अब तक कुल्लू जिले के सिओबाग में सर्वाधिक 28.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में 23.8 मिमी और नारकंडा में 18 मिमी बारिश हुई।
राज्य के बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण सेब और अन्य फलों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि फसलों की नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बहाली का कार्य जारी है।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि, आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी देते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।
बुधवार की रात आए तूफान और ओलावृष्टि के कारण कई स्थानों पर झोपड़ियों की छतें उड़ गईं और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। शिमला में करीब दस घंटे बाद बृहस्पतिवार सुबह बिजली बहाल की जा सकी। राजधानी में कुछ वाहन पेड़ों के नीचे दब गए।
मंडी में 17.6 मिमी, धर्मशाला में 17 मिमी, चंबा में 16 मिमी, कल्पा में 15.6 मिमी, कुफरी में 15 मिमी, कसौली में 14.4 मिमी, डलहौजी में 10 मिमी, शिमला में 9.6 मिमी और मनाली में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
लाहौल-स्पीति का केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा राखी