केरल भाजपा अध्यक्ष ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस, राहुल गांधी पर निशाना साधा
देवेंद्र सुरेश
- 16 Apr 2025, 07:08 PM
- Updated: 07:08 PM
कोच्चि, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार, झूठ और तुष्टीकरण की राजनीति करने का बुधवार को आरोप लगाया।
चंद्रशेखर ने संशोधित वक्फ अधिनियम और मुनंबम मुद्दे पर कांग्रेस के रुख के साथ-साथ नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया।
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और उसके सांसद मुनंबम के निवासियों की दुर्दशा से कभी चिंतित नहीं थे, क्योंकि उनकी संख्या कम है और वे मुस्लिम वोट बैंक की रक्षा करने में अधिक रुचि रखते हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि इन सांसदों में केरल के सांसद भी शामिल हैं। मुनंबम के निवासियों में सर्वाधिक ईसाई हैं।
मुनंबम के निवासी पिछले कई महीनों से वक्फ बोर्ड द्वारा उनकी भूमि और संपत्तियों पर कथित रूप से अवैधानिक दावे के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, जबकि उनके पास पंजीकृत दस्तावेज और भूमि कर भुगतान की रसीदें हैं।
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि संविधान की रक्षा करने का दावा करने वाली कांग्रेस और उसके सांसद तुष्टीकरण की राजनीति के तहत वक्फ अधिनियम में असंवैधानिक प्रावधानों को हटाने के उद्देश्य से किए गए संशोधनों का विरोध कर रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नेशनल हेराल्ड मामले का भी जिक्र किया और कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के दोहरे मानदंडों, झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति का एक और उदाहरण है, जिसके लिए वह (कांग्रेस) मशहूर हो गई है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में न्याय का कानून उन्हें (राहुल गांधी को) और उनके परिवार को अपनी गिरफ्त में ले लेगा।
ईडी ने मंगलवार को कहा था कि उसने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में नौ अप्रैल को आरोप-पत्र दाखिल किया है। सोनिया और राहुल गांधी के अलावा, आरोप-पत्र में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को सह-आरोपी बनाया गया है।
ईडी की जांच 2021 में तब शुरू हुई थी जब दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 26 जून, 2014 को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एक निजी शिकायत का संज्ञान लिया था।
ईडी के अनुसार, ये सभी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से संबंधित 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों के धोखाधड़ी से अधिग्रहण से जुड़े धनशोधन में कथित रूप से शामिल हैं।
चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने गठबंधन का नाम बदलकर पहले के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से बदलकर अब ‘इंडिया’ गठबंधन कर लिया है, क्योंकि वह संप्रग शासन के दौरान हुए ‘‘घोटालों’’ से ‘‘शर्मिंदा’’ है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके हाल के उस बयान के लिए भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके राज्य में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक अलग दुनिया में रहती हैं।’’
भाषा
देवेंद्र