कई शीर्ष एथलीटों ने घरेलू सत्र की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही चमके
आनन्द सुधीर
- 15 Apr 2025, 10:11 PM
- Updated: 10:11 PM
चेन्नई, 15 अप्रैल (भाषा) लंबी कूद खिलाड़ी जेसविन एल्ड्रिन और शैली सिंह सहित कई शीर्ष एथलीटों ने अपने घरेलू सत्र की शुरुआत इंडियन ओपन मीट से की, लेकिन उनमें से कुछ ही प्रभावित कर सके जबकि ज्यादातर को कम मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
यह एक दिवसीय प्रतियोगिता इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कोच्चि में 21-24 अप्रैल को होने वाले फेडरेशन कप से कुछ दिन पहले आयोजित की गई है।
फेडरेशन कप अगले महीने कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए अंतिम चयन प्रतियोगिता है।
एल्ड्रिन के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस शिरसे (पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़) और मुहम्मद अनस याहिया (पुरुषों की 400 मीटर) अपनी-अपनी स्पर्धाओं में जीत हासिल करने में विफल रहे। तूर शीर्ष पर रहे, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा।
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही शैली हालांकि अपवाद रहीं। उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 6.45 मीटर की शानदार छलांग लगाकर महिलाओं की लंबी कूद में जीत हासिल की।
रिलायंस के शिरसे को रेलवे के आर मानव ने चौंकाते हुए हरा दिया। मानव ने 13.94 सेकंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि शिरसे 13.96 सेकंड का समय ही निकाल सके, जो उनके 13.41 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय से काफी कम है।
पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में अनिमेष कुजूर ने क्वालीफिकेशन दौर में 20.63 सेकंड का समय निकाला, लेकिन फाइनल में 21.14 सेकंड का समय निकाल सके। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमलान बोरगोहेन (20.52) ने प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।
कुजूर (10.56 सेकंड) को पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में रेलवे के प्रणव प्रमोद गुरव ने हराया, जिन्होंने फाइनल में 10.38 सेकंड का समय निकाला।
अनस ने पुरुषों की 400 मीटर की क्वालीफिकेशन दौड़ को 45.21 सेकंड में पूरा किया , लेकिन फाइनल में भाग नहीं लिया। अमोज जैकब फाइनल दौड़ पूरी नहीं कर सके।
उभरते हुए लंबी कूद खिलाड़ी आदित्य कुमार सिंह ने 7.74 मीटर की छलांग के साथ पुरुषों की स्पर्धा अपने नाम की। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक एल्ड्रिन (2023 में 8.42 मीटर) 7.36 मीटर के प्रयास के साथ सातवें स्थान पर रहे। उनका सिर्फ पहला प्रयास ही वैध था। एल्ड्रिन अपने शेष पांच प्रयासों में वैध छलांग नहीं लगा सके।
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी ओडिशा के किशोर जेना ने भी अपने सत्र की शुरुआत 75.99 मीटर के औसत से कम प्रयास के साथ की। उन्हें रेलवे के यशवीर सिंह (77.49 मीटर) ने दूसरे स्थान पर धकेल दिया।
एक अन्य राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक, तूर ने 17.61 मीटर के औसत से कम प्रयास के साथ पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा जीती। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 21.77 मीटर है।
भाषा आनन्द