अय्यर का अर्धशतक, पंजाब ने सनराइजर्स को 246 रन का लक्ष्य दिया
सुधीर नमिता
- 12 Apr 2025, 09:35 PM
- Updated: 09:35 PM
हैदराबाद, 12 अप्रैल (भाषा) कप्तान श्रेयस अय्यर के ताबड़तोड़ अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 245 रन बनाए।
अय्यर ने 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी खेली। उन्होंने निहाल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की।
प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंद में 66 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया।
सनराइजर्स की ओर से हर्षल पटेल ने 42 रन देकर चार जबकि आईपीएल में पदार्पण कर रहे ईशान मलिंगा ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 75 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद प्रभसिमरन और प्रियांश ने तूफानी पारियां खेली जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 89 रन जोड़े।
प्रभसिमरन ने शमी के पहले ओवर में लगातार तीन चौके मारे। प्रियांश ने सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस पर छक्का जड़ने के बाद शमी पर भी लगातार दो छक्के मारे।
प्रियांश ने हर्षल पर भी छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहराकर नितीश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे। उन्होंने 13 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके मारे।
आईपीएल में पदार्पण कर रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज ईशान ने इसके बाद प्रभसिमरन को कमिंस के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को दूसरी सफलता दिलाई। प्रभसिमरन ने 23 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा।
पंजाब के रनों का शतक नौवें ओवर में पूरा हुआ।
अय्यर ने कमिंस पर छक्का जड़ने के बाद स्पिनर जीशान अंसारी के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा। उन्होंने शमी पर चौके के साथ सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है।
ईशान ने निहाल वढेरा (27) को पगबाधा करके पंजाब को तीसरा झटका दिया।
शशांक सिंह भी सिर्फ दो रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर पगबाधा हो गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 168 रन हो गया।
अय्यर ने ईशान पर चार चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और सात गेंद में तीन रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
हर्षल ने इसी ओवर में अय्यर को भी ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराके पंजाब को दोहरा झटका दिया।
मार्कस स्टोइनिस ने अंतिम ओवर में शमी पर लगातार चार छक्कों के साथ टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया।
भाषा सुधीर