अभिषेक ने राजनीतिक लाभ के लिए बंगाल में हिंसा भड़काने के प्रयासों के खिलाफ आगाह किया
आशीष रंजन
- 12 Apr 2025, 07:43 PM
- Updated: 07:43 PM
(फाइल फोटो सहित)
कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी ताकतों का एक वर्ग लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हासिल करने में विफल रहने के बाद पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है।
कोलकाता के उत्तरी उपनगर सोदपुर में जगन्नाथ गुप्ता आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर अभिषेक ने कहा कि कुछ समूह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने में राजनीतिक रूप से विफल होने के बाद समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने निजी स्वास्थ्य सेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर कहा, ‘‘ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में विकास की पहल को पटरी से उतारने में विफल रहने के बाद, ये लोग अब अशांति फैलाने के लिए शैतानी खेल खेल रहे हैं। वे नहीं चाहते कि सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहे। वे नहीं चाहते कि हमारे राज्य में शांतिपूर्ण कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। हमें ऐसे षड्यंत्रकारियों से सावधान रहना चाहिए।’’
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘आदतन झूठ बोलने वाले लोग झूठ फैलाते रहेंगे, वे कभी भी लोगों के पक्ष में नहीं हो सकते। सच्चे जनप्रतिनिधियों का काम लोगों के पक्ष में होना है। हम उनकी साजिश को नाकाम कर देंगे। हम सभी को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले लोकसभा चुनाव में मैं डायमंड हार्बर सीट से सात लाख वोट के बड़े अंतर से निर्वाचित हुआ था। चुनावी तौर पर हमसे मुकाबला करने में नाकाम रहने के बाद, वे बंगाल में आग भड़काने की साजिश रच रहे हैं।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अभिषेक ने उस पर बंगाल के निवासियों के लिए निर्धारित कल्याण निधि को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार 59 लाख मनरेगा लाभार्थियों को उनका बकाया आवंटित न करके उनके खिलाफ साजिश कर रही है। वे लोगों को भूखे मारना चाहते हैं। उन्होंने आवास योजना की राशि को भी रोक दिया, जिससे हजारों लाभार्थी प्रभावित हुए।’’
एसएससी भर्ती परीक्षा-2016 में उत्तीर्ण 26,000 शिक्षण-गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरी को अमान्य करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम शीर्ष अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। हालांकि, हमें यह टिप्पणी करने का अधिकार है कि आदेश ने हजारों योग्य उम्मीदवारों को कैसे प्रभावित किया।’’
अभिषेक बनर्जी के हवाले से तृणमूल कांग्रेस ने बाद में अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा और माकपा की पश्चिम बंगाल इकाइयां राज्य को अराजकता और अराजकता में डुबाने की साजिश कर रही हैं। वे चाहते हैं कि नफरत की लपटें राज्य को अपनी चपेट में ले लें। लेकिन यह बता दें कि हम पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार हैं। हम कोई नुकसान नहीं होने देंगे।’’
पोस्ट के साथ भाषण का एक वीडियो भी संलग्न किया गया।
भाषा आशीष