जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, सेना प्रमुख और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहीद जेसीओ को श्रद्धांजलि दी
राजकुमार देवेंद्र
- 12 Apr 2025, 07:13 PM
- Updated: 07:13 PM
(तस्वीरों के साथ)
जम्मू/हमीरपुर, 12 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट आतंकवादियों के खिलाफ घुसपैठ रोधी अभियान का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी (जेसीओ) को शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर जम्मू में अखनूर की सैन्य छावनी टांडा में सूबेदार (जेसीसओ) कुलदीप चंद के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया और बाद में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हिमाचल प्रदेश स्थित उनके घर ले जाया गया।
चंद के घर में उनका बेटा, बेटी, पत्नी एवं बुजुर्ग माता-पिता हैं। रविवार को चंद का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
अधिकारियों ने बताया कि 10वीं ‘इन्फैंट्री डिवीजन’ के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग’ मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव और जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में सेना एवं पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने जेसीओ चंद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
शुक्रवार देर रात अखनूर सेक्टर के केरी-भट्टल इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ चंद शहीद हो गए थे।
उपराज्यपाल सिन्हा ने एक संदेश में कहा, ‘‘मैं हमारी सेना के बहादुर जवान कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।’’
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सभी सैन्यकर्मी इन बहादुर सैनिक के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
सेना ने कहा, ‘‘भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुलदीप चंद की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवी गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’’
भाषा राजकुमार