मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हिंसा के लिए ममता सरकार की ‘निष्क्रियता’ जिम्मेदार: भाजपा
धीरज रंजन
- 12 Apr 2025, 06:12 PM
- Updated: 06:12 PM
कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा)केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में ‘‘हिंदुओं पर हमले’’ के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है।
मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग द्वारा की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जाएगा और कुचल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए और बीडीओ कार्यालय में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई, क्योंकि तुष्टिकरण से प्रेरित राज्य प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने दावा किया कि ये विरोध प्रदर्शन 26,000 स्कूल शिक्षकों की नौकरियों को अमान्य घोषित करने के खिलाफ स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा राजनीतिक कारणों से भड़काई जा सकती है।’’
मजूमदार ने कहा, ‘‘हिंदू धर्मनिरपेक्षता, बहुलवाद की सच्ची अवधारणा में विश्वास करते हैं क्योंकि वे शांतिप्रिय और अहिंसक हैं। लेकिन अगर मुर्शिदाबाद के कुछ इलाकों से हिंदुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है, जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, तो बंगाल के आम लोग, बंगाल के हिंदू अपनी गरिमा, सम्मान और पहचान को बचाने के लिए प्रतिकार करेंगे।’’
उन्होंने प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग की इस धारणा को खारिज कर दिया कि अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को भी वक्फ (संशोधन) अधिनियम के तहत अपने नियंत्रण में ले लिया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ऐसी कोई भी सूचना झूठी और भ्रामक है।’’
मजूमदार ने कहा,‘‘ इस देश में पिछले हजार सालों में हजारों मंदिरों को तोड़ा गया और धर्मांतरण किया गया, इसके बावजूद हिंदुओं ने इसका विरोध नहीं किया। हमारा धर्म किसी दूसरे धर्म के उपासना स्थलों पर कब्जा करने की बात नहीं करता। भाजपा सरकार ऐसी अधिग्रहण नीति में विश्वास नहीं रखती।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या प्रदर्शनकारियों में से किसी ने संसद में पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम की विषय-वस्तु को पढ़ने की कोशिश की है? मुझे लगता है कि न तो सड़क पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और न ही उन्हें रिमोट से नियंत्रित करने वाले लोगों को अधिनियम की विषयवस्तु की कोई जानकारी है।’’
मजूमदार ने ‘‘आम मुसलमानों से आह्वान किया कि वे तृणमूल कांग्रेस से जुड़े समुदाय के प्रभावशाली नेताओं द्वारा वक्फ संपत्तियों पर अनाधिकृत तरीके से कब्जा करने से सावधान रहें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये अमीर लोग आपका इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको लूट रहे हैं, जबकि आप (आम मुसलमान) राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और शिक्षा की कमी से जूझ रहे हैं।’’
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कुणाल घोष ने भाजपा के विमर्श का विरोध करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व कुछ लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उनके जाल में न फंसें। वे अपने राजनीतिक एजेंडे के अनुरूप आपकी भावनाओं से खेलना चाहते हैं।’’
घोष ने पश्चिम बंगाल की वर्षों की परंपरा का हवाला देते हुए हर समुदाय के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में अस्थिरता पैदा करने के लिए कुछ निहित स्वार्थी तत्वों और एजेंसियों द्वारा हिंसा की साजिश रची गई है।
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को ताजा हिंसा की खबर है, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक यह घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज ब्लॉक के धुलियान में हुई। उसने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आईं।
भाषा धीरज