संरक्षणवादी नीतियों से किसी का फायदा नहीं: अमेरिका के जवाबी सीमा शुल्क लगाए जाने पर उमर अब्दुल्ला
प्रशांत माधव
- 09 Apr 2025, 09:00 PM
- Updated: 09:00 PM
जम्मू, नौ अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने देशों के बीच मुक्त व्यापार की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बुधवार को कहा कि संरक्षणवादी नीतियां किसी के लिए भी लाभदायक नहीं हैं।
उन्होंने अमेरिका द्वारा जवाबी सीमा शुल्क लगाए जाने का विरोध किया और कहा कि वह वर्तमान विश्व में चीन और अमेरिका की भूमिका में बदलाव देख रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मुझे अर्थव्यवस्था के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जहां तक मेरी समझ है, मुझे लगता है कि उन देशों के बीच मुक्त व्यापार होना चाहिए जो (अमेरिकी निर्णय से) प्रभावित होने जा रहे हैं... अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है, तो इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि यह अजीब बात है कि जिस देश ने मुक्त व्यापार का उदाहरण पेश किया है, वह अब मुक्त व्यापार के खिलाफ काम कर रहा है।
अब्दुल्ला ने कहा, “आज आप देख रहे हैं कि चीन अमेरिका की बजाय मुक्त व्यापार के पक्ष में ज्यादा है। यह अजीब है क्योंकि अमेरिका अब चीन की भूमिका निभा रहा है। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी भूमिका खुद निभानी चाहिए क्योंकि संरक्षणवादी नीतियां किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “जब मैं (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में था और हमें आयात पर मात्रात्मक प्रतिबंध हटाने थे, तो विश्व व्यापार संगठन में सबसे ज्यादा दबाव अमेरिका का था। आज वही देश सीमा शुल्क का इस्तेमाल करके प्रतिबंध लगा रहा है।”
भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों का समर्थन किया और कहा, “यदि हमारे देश के चीन के साथ संबंध बेहतर होते हैं तो यह अच्छी बात है”।
उन्होंने हालांकि कहा कि चीन लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों को अपना हिस्सा मानता है और “अगर चीन यह स्वीकार करने को तैयार है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश हमारे देश का हिस्सा हैं, तो यह अच्छी बात है। (दोनों देशों के बीच) संबंधों में सुधार होना चाहिए।”
भाषा प्रशांत