पिछले तीन सालों में हालात ‘बद से बदतर’ हो गए: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया
आशीष माधव
- 08 Apr 2025, 10:09 PM
- Updated: 10:09 PM
चंडीगढ़, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोरंजन कालिया ने पंजाब में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों में हालात ‘‘बद से बदतर’’ हो गए हैं।
कालिया की यह टिप्पणी सोमवार रात जालंधर में उनके आवास पर हुए विस्फोट के बाद आई है, जिसमें उनके घर की एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), कांच की खिड़कियां, उनकी एसयूवी और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बाद में इस घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया और कहा कि यह पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की साजिश थी।
जालंधर में पत्रकारों से बातचीत में कालिया ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार और पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। कालिया ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन पिछले तीन सालों में स्थिति बद से बदतर होती चली गई है।’’
पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रमुख कालिया ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने आवास पर हुए विस्फोट के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।
उन्होंने दावा किया कि पंजाब पुलिस को इस घटना से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। कालिया ने कहा, ‘‘इस समय बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है।’’ विस्फोट का जिक्र करते हुए कालिया ने कहा कि बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा है।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार की विफलता है।’’
कालिया ने कहा कि पंजाब पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्रेनेड विस्फोट जैसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था की स्थिति का विश्लेषण किया जाना चाहिए।
भाजपा नेता ने पुलिस को यह भी याद दिलाया कि पिछले कुछ महीनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट की 14 घटनाएं हुई हैं। कालिया पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों का जिक्र कर रहे थे।
मार्च में अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
कालिया ने कहा, ‘‘मैं पंजाब पुलिस से सतर्कता बरतने की अपेक्षा करता हूं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और भाईचारे तथा सांप्रदायिक सद्भाव की भावना बनी रहे। मैं चाहता हूं कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो।’’
उन्होंने कहा कि आखिरकार यह वही पंजाब पुलिस है जिसने राज्य से आतंकवाद का सफाया किया।
भाषा आशीष