कुमारस्वामी ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ ‘जंग’ का ऐलान किया, शिवकुमार पर लगाया ‘लूट’ का आरोप
धीरज माधव
- 05 Apr 2025, 08:34 PM
- Updated: 08:34 PM
बेंगलुरु, पांच अप्रैल (भाषा)केंद्रीय मंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एच डी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को इस सरकार के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार को उन्हें उकसाने के खिलाफ चेतावनी भी दी। जद(एस) नेता ने दावा किया कि उनके पास कांग्रेस और उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री है।
कुमारस्वामी ने बिदादी के निकट केथागनहल्ली में उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर अतिक्रमित जमीन को राज्य सरकार की ओर से मुक्त कराने के कदम का संदर्भ देते हुए शिवकुमार पर ‘लूट’ का आरोप लगाया और कार्रवाई को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया।
शिवकुमार ने कुमारस्वामी पर पलटवार करते हुए उन्हें सभी सामग्री सार्वजनिक करने की चुनौती दी और कहा कि अगर वे गलत साबित हुए तो वे कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुमारस्वामी या किसी और से डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं।’’
कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपके (मीडिया) माध्यम से इस सरकार को चुनौती देने आया हूं। 40 साल पहले मैंने 46 एकड़ जमीन खरीदी थी और ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे एक किसान की तरह कमाई कर रहा था। 40 साल में ऐसी बदले की राजनीति कभी नहीं देखी...।’’
जद(एस) नेता ने सिद्धारमैया और शिवकुमार पर सत्ता का दुरुपयोग करके उन्हें ‘परेशान’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘‘इस सरकार के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले उन्होंने (कांग्रेस नेताओं ने) कहा था कि वे देवेगौड़ा (पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता) परिवार को खत्म कर देंगे, उसके बाद कई घटनाक्रम हुए, अब इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। देवेगौड़ा के समय से ही इस तरह की यातनाओं का सामना करना हमारे परिवार के लिए कोई नई बात नहीं है।’’
हाल ही में भारी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाने के लिए 4-5 जेसीबी और 25-30 अधिकारियों द्वारा उनके फार्म हाउस में प्रवेश करने की मीडिया कवरेज की ओर इशारा करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या मुझे पूर्व प्रधानमंत्री का बेटा होने के नाते, पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते चार एकड़ जमीन पर अतिक्रमण करने की जरूरत है?’’
कुमारस्वामी पर वर्ष 2006 से 2008 तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए बेल्लारी जिले में श्री साई वेंकटेश्वर मिनरल्स (एसएसवीएम) को 550 एकड़ का खनन पट्टा अवैध रूप से स्वीकृत करने के आरोप लगे हैं। इसका जिक्र करते हुए जद (एस) नेताने कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ मामलों को खत्म करने के लिए कभी भी किसी संवैधानिक पद का दुरुपयोग नहीं किया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं दूसरी बार (2018 से 2019) मुख्यमंत्री बना, तो मैं अधिकारियों को निर्देश देकर अपने खिलाफ मामले बंद करा सकता था।’’
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि ‘‘मुहम्मद गौरी, मुहम्मद गजनी और मलिक काफूर (दिल्ली सल्तनत के शासक अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति) जैसे लोग विधान सौध की तीसरी मंजिल पर बैठे हैं और राज्य को लूट रहे हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि एक अप्रैल को ‘मूर्ख दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस सरकार ने उस दिन से विभिन्न आवश्यक वस्तुओं या सेवाओं जैसे - दूध, बिजली, डीजल - पर मूल्य वृद्धि करके राज्य के लोगों को मूर्ख बनाना शुरू कर दिया है।
भाषा धीरज