विदेशों में बाजार धराशायी होने से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
राजेश राजेश अजय
- 03 Apr 2025, 08:28 PM
- Updated: 08:28 PM
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में बाजार के धराशायी होने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को अधिकांश तेल-तिलहन (सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के दाम गिरावट दर्शाते बंद हुए। किसानों की कम बिकवाली की वजह से बाजार में आवक घटने के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
मलेशिया में पाम-पामोलीन का उत्पादन बढ़ रहा है और इनके दाम काफी अधिक होने की वजह से वहां का निर्यात घट रहा है। इस वजह से मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में भी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट चल रही है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में पिछले साल के इसी समय की तरह सरसों की आवक नहीं बढ़ रही है। विदेशों में जोरदार गिरावट आने के बीच बड़े मिल वालों ने सरसों के दाम में 100 रुपये क्विंटल तक की कमी की है। इस वजह से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट रही।
उन्होंने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज के टूटने से सोयाबीन तेल के दाम नीचे आते दिखे मगर किसानों द्वारा मंडियों में आवक कम लाने की वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। विदेशी बाजारों में गिरावट रहने की वजह से मूंगफली तेल-तिलहन, सीपीओ एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में भी गिरावट रही।
सूत्रों ने कहा कि बिनौला की लगभग 60 प्रतिशत पेराई मिलें बंद हो चुकी हैं और कम उपलब्धता के बीच बाजार में इसकी आवक कम बनी हुई है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,350-6,450 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,800-6,175 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,275-2,575 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,385-2,485 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,385-2,510 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,600-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,300-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश