अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर दुर्घटना, कोई घायल नहीं; कई ट्रेनें रद्द
प्रीति रंजन
- 24 Mar 2025, 11:18 PM
- Updated: 11:18 PM
अहमदाबाद, 24 मार्च (भाषा) अहमदाबाद के निकट बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 'सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री' दुर्घटनावश अपनी जगह से हट गया जिसकी वजह से समीपवर्ती रेलवे लाइन पर कई ट्रेन की आवाजाही बाधित हुई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बताया कि यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे वटवा में हुआ। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और न ही पहले से बने हुए ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा है। इसने कहा कि बहाली के प्रयास जारी हैं।
अहमदाबाद रेलवे मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण 38 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, अहमदाबाद और मुंबई के बीच शताब्दी एक्सप्रेस और एकता नगर-अहमदाबाद हेरिटेज स्पेशल ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है।
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘घटनास्थल पर या उसके आस-पास किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट नहीं पहुंची है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभावित लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए मरम्मत कार्य की निगरानी करने के वास्ते घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’’
इसने बयान में कहा कि यह हादसा अहमदाबाद खंड के गेरतपुर वटवा सेक्शन के पास एनएचएसआरसीएल कार्यस्थल पर हुआ। इस हादसे के कारण आस-पास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई और ‘ओवरहेड इलेक्ट्रिक उपकरण’ (ओएचई) भी टूट गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।
एनएचएसआरसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘23 मार्च को रात 11 बजे वटवा (अहमदाबाद के पास) में निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही एक 'सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री', कंक्रीट गर्डर लॉन्चिंग पूरी करने के बाद पीछे हट रही थी। यह दुर्घटनावश अपने स्थान से फिसल गई।’’
बयान में कहा गया, ‘‘इस घटना से पास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई है। एनएचएसआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और बने हुए ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।’’
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस घटना के कारण प्रभावित हुई ट्रेन के यात्रियों को स्थानीय धर्मार्थ ट्रस्ट और गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय करके विभिन्न स्टेशन पर चाय, नाश्ता और पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसने कहा कि यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन जारी किया गया है।
पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने दिन में बताया था कि वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, वडोदरा-वटवा इंटरसिटी, अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन, जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी, वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस और वटवा-आनंद मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया था कि अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हमसफर एक्सप्रेस, राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेन को पुनर्निर्धारित किया गया है।
भाषा प्रीति