राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया
प्रीति रंजन
- 23 Mar 2025, 09:06 PM
- Updated: 09:06 PM
नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर और राष्ट्रीय स्तर के पूर्व पहलवान मंजीत दलाल को यहां सिंघू बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आरोपी दलाल नीरज बवाना-अमित भूरा गिरोह से जुड़ा हुआ था और वह एक शार्पशूटर है।
इसमें कहा गया कि मंजीत दलाल फरार था और पुलिस टीम पर गोलीबारी, हत्या का प्रयास और माफिया जबरन वसूली सहित कई मामलों में वांछित था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने एक बयान में कहा, ‘‘हरियाणा के बहादुरगढ़ का मूल निवासी दलाल एक समय में पहलवान था और उसने 2007 में 86 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीता था।’’
अधिकारी ने बताया कि साल 2010 में दलाल की मां की कैंसर से मृत्यु हो जाने और पिता के घर छोड़ कर चले जाने के बाद उसके जीवन में बड़ा बदलाव आया, जिसके बाद वह कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के गिरोह में शामिल हो गया।
गौतम ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी ने अदालत की सुनवाई में जाना बंद कर दिया और उसने अपना पैतृक निवास भी छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि एक महीने के लंबे अभियान के बाद पुलिस को सिंघु बॉर्डर के पास उसकी गतिविधियों के बारे में सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि उसको गिरफ्तार करने के दौरान कोई मुठभेड़ नहीं हुई।
बयान में कहा गया कि दलाल के खिलाफ कम से कम 10 बड़े मामले दर्ज हैं, जिसमें पिशोरी रेस्तरां में 2018 में हुई गोलीबारी भी शामिल है। इस दौरान उसने जबरन वसूली के लिए गोलियां चलाई थीं, जिसमें लाजपत नगर के दो लोग घायल हो गए थे।
बयान में कहा गया है कि दलाल नरेला औद्योगिक क्षेत्र और लाडो सराय में पुलिस दलों पर हुए कई हमलों में भी संलिप्त था।
इसमें कहा गया कि आरोपी दलाल बवाना में व्यापारियों से साल 2012 में हुई जबरन वसूली की कई घटनाओं से भी जुड़ा हुआ था।
इसके अलावा, वह 2017 में उत्तर प्रदेश के एक चिकित्सक से जबरन वसूली के मामले और कार चोरी के मामले में भी संलिप्त था।
अधिकारी ने बताया कि दलाल की दिल्ली के कुछ सबसे वांछित अपराधियों से भी बातचीत थी, जिसमें नीरज बवाना, नवीन बाली, अमित भूरा और राहुल काला शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह साहिल रितौली के साथ नियमित तौर पर बातचीत कर रहा था। रितौली एक अन्य वांछित गैंगस्टर है और फिलहाल विदेश में फरार है।
भाषा प्रीति