हैदराबाद में मंदिर के लेखाकार पर हमले के मामले में दो पुजारी गिरफ्तार
राखी दिलीप
- 16 Mar 2025, 07:53 PM
- Updated: 07:53 PM
हैदराबाद, 16 मार्च (भाषा) हैदराबाद के सैदाबाद स्थित श्री भूलक्ष्मी माता मंदिर में एक पुजारी द्वारा कथित रूप से मंदिर के लेखाकार पर रासायनिक पदार्थ डालकर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो पुजारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 14 मार्च को उस समय हुई, जब 60 वर्षीय लेखाकार मंदिर के भीतर कुछ काम कर रहे थे।
दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पाटिल कांतिलाल सुभाष ने बताया कि एक नकाबपोश व्यक्ति लेखाकार के पास आया और मंदिर के अन्नदान (भोजन वितरण) कार्यक्रम के बारे में पूछा।
पुलिस ने बताया कि संक्षिप्त बातचीत के बाद, उस व्यक्ति ने लेखाकार से अन्नदान की रसीद देने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि जैसे ही लेखाकार लिखने लगे, हमलावर ने अचानक उनके सिर पर एक अज्ञात तरल पदार्थ डाल दिया और भागते हुए कहा, "हैप्पी होली।"
पुलिस ने बताया कि इस हमले से लेखाकार के सिर, चेहरा, आंखें और गर्दन पर जलन हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि रासायनिक पदार्थ की पहचान के लिए परीक्षण किया जा रहा है।
पीड़ित ने हमलावर पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस ने छह टीम का गठन कर 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी (31 वर्षीय पुजारी) को शेखपेट स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी पुजारी ने दूसरे पुजारी के निर्देश पर हमले को अंजाम देने की बात कबूल की। जांच में पता चला कि मंदिर में कार्यरत दूसरे पुजारी ने लेखाकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उस पर दानदाताओं से पैसे लेकर रसीद न देने और मंदिर में होली खेल रहे बच्चों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने बताया कि दूसरे पुजारी ने पीड़ित को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई और इस काम के लिए हमलावर को 2,000 रुपये में सुपारी दी, जिसमें से 1,000 रुपये पहले दे दिए गए थे।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा राखी