उप्र: भाजपा विधायक ने बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग की मांग की
सं जफर नोमान
- 12 Mar 2025, 01:55 PM
- Updated: 01:55 PM
बलिया , उत्तर प्रदेश 12 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक केतकी सिंह ने हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए एक अलग विंग की मांग की है।
सिंह ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग अक्सर हिंदू त्योहारों जैसे होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा के दौरान असहजता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुओं के साथ उपचार कराने में समस्या हो सकती है।
उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करती हूं कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए एक अलग विंग और एक अलग इमारत बनाई जाए ताकि हिंदू सुरक्षित महसूस कर सकें...कौन जानता है कि वे हमारे भोजन में क्या थूक दें?"
विधायक ने कहा, “ मैं महाराज जी (मुख्यमंत्री आदित्यनाथ) से मांग करतीं हूं कि जब इतना खर्च हो ही रहा है तो एक अलग इमारत और एक अलग विंग बना दिया जाए कि आप (मुस्लिम) जाकर अपना इलाज वहां करा लें, अगर आपको हमारे साथ रहने में दिक्कत है ।''
बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के नाम पर रखा गया है।
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हाल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए बलिया जिला जेल से 14.05 एकड़ भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने को मंजूरी दी थी।
सोशल मीडिया पर बयान की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''इन लोगों को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है। अगर आप इसके खिलाफ कुछ भी कहते हैं तो ये नाराज़ हो जाते हैं। सालों तक इन्होंने हिंदुओं को तुच्छ समझा। अब जब मैंने सच बोल दिया है तो ये लोग तिलमिला गए हैं। लेकिन मुझे परवाह नहीं है। मैं अपने शब्दों पर कायम हूं।”
भाजपा नेता रघुराज सिंह का समर्थन करते हुए बांसडीह विधायक ने कहा कि मुसलमानों को होली पर हिजाब पहनना चाहिए। रघुराज सिंह ने मुसलमानों को होली पर घर के अंदर रहने की सलाह दी थी।
विधायक सिंह ने कहा,''रघुराज जी ने बिल्कुल सत्य कहा है कि अगर आप हिजाब की इतनी पैरवी करते हैं कि बच्चियों को हर जगह हिजाब पहनकर ही जाना चाहिए और रंगों से इतना परहेज है तो होली में अपने लिए भी हिजाब का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है। घर से न निकले ।''
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की उच्चस्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री के समकक्ष दर्जा प्राप्त रघुराज सिंह ने सोमवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है, लेकिन कुछ लोगों को इस पर आपत्ति है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों से मेरा अनुरोध है कि जैसे वहां की महिलाएं (मुस्लिम महिलाओं की ओर इशारा करते हुए) हिजाब पहनती हैं और मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाता है, वैसे ही वे तिरपाल का हिजाब बनाकर आ-जा सकते हैं। इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से नमाज अदा कर सकेंगे।’’
भाषा सं जफर