ओडिशा: विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक को ‘अनुचित व्यवहार’ के लिए निलंबित किया
जितेंद्र दिलीप
- 11 Mar 2025, 10:40 PM
- Updated: 10:40 PM
भुवनेश्वर, 11 मार्च (भाषा) ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी विधायकों के बीच हाथापाई के कुछ घंटों बाद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति को सदन से सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया।
बाहिनीपति को कथित ‘दुर्व्यवहार और अनुचित व्यवहार’ के लिए निलंबित किया गया।
सरकार की मुख्य सचेतक सरोज प्रधान द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव के लिए एक नोटिस पेश किया गया था, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया।
विधानसभा अध्यक्ष की यह कार्रवाई कांग्रेस विधायक द्वारा सदन में बार-बार व्यवधान पैदा करने के बाद की गई।
इससे पहले, बाहिनीपति ने दिन में अध्यक्ष के आसन पर चढ़ने का प्रयास किया था और शहरी विकास मंत्री केसी महापात्रा की सीट पर कथित तौर पर जाकर उनसे सदन में जवाब नहीं देने के लिए कहा था।
बाहिनीपति ने सोमवार को अध्यक्ष के आसन का माइक्रोफोन भी कथित तौर पर तोड़ दिया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक निलंबन की घोषणा किये जाने के बाद सदन के आसन के समीप धरने पर बैठ गए और कार्रवाई का विरोध किया।
बाहिनीपति ने बाद में संवाददाताओं से कहा, “अध्यक्ष ने मुझे अवैध रूप से निलंबित किया है। मुझ पर भाजपा सदस्यों ने हमला किया, लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अध्यक्ष पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही हैं।”
बाहिनीपति ने खुद को अन्याय का शिकार बताते हुए आरोप लगाया कि अध्यक्ष ने केवल सत्ता पक्ष की बात सुनी और विपक्षी सदस्यों पर हमले को नजरअंदाज कर दिया।
कांग्रेस विधायक ने कहा, “सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के दौरान हमें बोलने का मौका नहीं दिया गया और मत विभाजन की अनुमति नहीं दी गई। यह अलोकतांत्रिक है।”
विपक्षी कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) ने बाहिनीपति के निलंबन की निंदा की।
इससे पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम ने अध्यक्ष को एक पत्र दिया, जिसमें भाजपा के उन विधायकों के नाम थे, जिन्होंने कांग्रेस सदस्यों पर कथित रूप से हमला किया था।
कदम ने कहा, “मैं अध्यक्ष से अपील करता हूं कि वे घटना के वीडियो क्लिप की जांच करें और अपना फैसला सुनाने से पहले मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।”
भाषा जितेंद्र