मध्यप्रदेश के मंडला जिले में माओवादी मारा गया
सं दिमो सिम्मी
- 10 Mar 2025, 09:36 PM
- Updated: 09:36 PM
मंडला (मध्यप्रदेश), 10 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में राज्य पुलिस की नक्सल विरोधी ‘हॉक फोर्स’ के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को घने जंगल वाले इलाके में हुई मुठभेड़ में करीब 205 गोलियां चलीं जिनमें से नक्सलियों की ओर से 125 और ‘हॉक फोर्स’ की ओर से 80 गोलियां चलीं।
अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के पास से .315 बोर की बंदूक बरामद की गई है।
बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आठ मार्च को खुफिया रिपोर्ट में जिले के खटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए ‘हॉक फोर्स’ ने रविवार शाम को तलाश अभियान चलाया और एक जगह पर घात लगाकर हमला किया।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के एक समूह को देखकर पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और गोलियां चला दीं। नक्सलियों में कुछ सामान्य कपड़ों में तथा कुछ वर्दी में थे। अधिकारी ने बताया कि बचाव में पुलिस ने नक्सलियों पर गोलियां चलाईं, जिसके परिणामस्वरूप उनमें से एक की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडला के बामनी अस्पताल भेजा गया है।
अधिकारी ने कहा कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली के साथियों अशोक कुमार वाल्को और संतोष कुमार धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की उम्र 28 वर्ष है और वे स्थानीय निवासी है। अधिकारी बताया कि ‘हॉक फोर्स’ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान इलाके की तलाशी ले रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मारा गया माओवादी और उसके साथी मंडला (मध्यप्रदेश) में ‘कान्हा बाघ अभयारण्य’ और पड़ोसी छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य की विद्रोही डिवीजन के सदस्य थे - जिसे केबी डिवीजन के रूप में भी जाना जाता है।
पुलिस ने बताया कि केबी डिवीजन नक्सलियों के एमसीसी (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) जोन के अंतर्गत आता है।
भाषा सं दिमो