भारत के साथ व्यापक व्यापार साझेदारी के लिए प्रयास रहेगाः न्यूजीलैंड प्रधानमंत्री
प्रेम अजय प्रेम
- 10 Mar 2025, 08:33 PM
- Updated: 08:33 PM
नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने 16 मार्च से शुरू होने वाली अपनी भारत यात्रा के पहले कहा है कि भारत के साथ व्यापक व्यापार साझेदारी कायम करने के साथ द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर उनका खास जोर रहेगा।
प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली भारत यात्रा पर लक्सन 16 मार्च से 20 मार्च तक भारत में रहेंगे।
इस दौरान लक्सन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत के अलावा 17 मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित 10वें ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे। वह 19-20 मार्च को मुंबई का दौरा भी करेंगे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, कारोबारी दिग्गज, मीडिया और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शामिल होंगे।
लक्सन ने अपनी भारत यात्रा के पहले न्यूजीलैंड की मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हम व्यापार बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाने जा रहे हैं। मेरा ध्यान भारत के साथ व्यापक व्यापार साझेदारी पर है। मैं न्यूजीलैंड के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों में व्यापक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’
लक्सन ने कहा, ‘‘भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ताकत है और मैं इस क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि बनाए रखने के तरीकों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक अस्थिरता के दौर में भारत के साथ न्यूजीलैंड का संबंध और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि मेरी यात्रा हमारे जुड़ाव में बदलाव लाएगी। हम अपने द्विपक्षीय सुरक्षा एवं समृद्धि को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है।’’
इस बीच, विदेश मंत्रालय ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की यात्रा का विवरण देते हुए कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लक्सन 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।’’
प्रधानमंत्री मोदी अतिथि के सम्मान में दोपहर भोज आयोजित करेंगे। लक्सन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि लक्सन की यात्रा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को गहरा करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’
भाषा प्रेम अजय प्रेम