पुडुचेरी में फ्रांसीसी विकास एजेंसी समर्थित जलापूर्ति परियोजना का काम जारी है: उपराज्यपाल
यासिर नरेश
- 10 Mar 2025, 07:15 PM
- Updated: 07:15 PM
पुडुचेरी, 10 मार्च (भाषा) पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के मकसद से सरकार द्वारा फ्रांसीसी विकास एजेंसी की सहायता से 534 करोड़ रुपये की जलापूर्ति परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
बजट सत्र के पहले दिन तमिल में अपना पारंपरिक संबोधन प्रस्तुत करने वाले कैलाशनाथन ने कहा, ‘‘पांच प्रमुख झीलों - ओसुडु, बाहूर, अबीशेगापक्कम, कोरकाडु और वधानूर - से पानी निकालने का प्रस्ताव है, साथ ही यहां संकरपरानी नदी के पास और शहरी क्षेत्रों में 40 अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाकर गहराई पर भूजल का उपयोग किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लिए एकीकृत शहरी जीवन-यापन परियोजना के लिए 4,750 करोड़ रुपये की मांग करते हुए केंद्र को एक प्रस्ताव सौंपा गया है। इस पहल में प्रतिदिन पांच करोड़ लीटर क्षमता वाले दो विलवणीकरण संयंत्रों का निर्माण, सतही जल स्रोतों में सुधार और पुडुचेरी के सभी चार क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ बेहतर सड़क संपर्क के साथ-साथ जलापूर्ति प्रणालियों, सीवरेज और जल निकासी सुविधाओं का उन्नयन शामिल है।
उपराज्यपाल ने कहा कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में जलापूर्ति, सीवरेज और जल निकासी घटकों के लिए 3,290 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की सिफारिश की थी और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने भी वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग को सड़क घटकों के लिए प्रस्ताव की सिफारिश की थी।
उन्होंने कहा कि हमारे राजस्व संसाधनों को बढ़ाने के स्रोत और अवसर बहुत सीमित होने के बावजूद, केंद्र शासित प्रदेश की अपनी राजस्व प्राप्तियां 2020-2021 में 8,418 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-2024 में 11,311.92 करोड़ रुपये हो गई हैं, जो सरकार द्वारा अपनाए गए अभिनव उपायों के कारण 34.36 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शाती है।
उपराज्यपाल ने पुडुचेरी को व्यापार, शिक्षा, आध्यात्मिक और पर्यटन क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ या प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र ‘बेस्ट पुडुचेरी’ के अनुरूप बनाने के लिए क्षेत्रीय सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
भाषा यासिर