दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना शुरू की: 2,500 रुपये मासिक भत्ता मिलने को लेकर जश्न का माहौल
रंजन संतोष
- 08 Mar 2025, 11:21 PM
- Updated: 11:21 PM
नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने शनिवार को महिला समृद्धि योजना की घोषणा की जिसके तहत महिलाओं को 2500 रुपये का मासिक भत्ता दिया जायेगा । इस घोषणा के बाद स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उत्सव का माहौल बन गया ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ढोल और नगाड़े की लयबद्ध ध्वनि के बीच खुशी और उत्सव का माहौल दिखा। महिलाओं ने 2,500 रुपये मासिक भत्ता पहल का स्वागत करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण सहायता करार दिया।
कुछ महिलाओं ने कहा कि वह इसे भविष्य के लिए बचायेंगी जबकि अन्य ने इसे अपने बच्चों और परिवार के लिये इस्तेमाल करने की मंशा जाहिर की ।
जनसभा को संबोधित करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घोषणा की कि दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए 5,100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है और इस पहल के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी।
नड्डा ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया, स्टेडियम खुशी से झूम उठा और उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। कई महिलाओं ने आभार जताते हुए मंच पर बैठी मुख्यमंत्री को फूल भेंट किए।
मुखर्जी नगर की 38 वर्षीय गृहिणी राम लता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं कामकाजी महिला नहीं हूं, इसलिए अगर वे 2,500 रुपये प्रति माह देते हैं, तो इसका मतलब मेरी कल्पना से कहीं अधिक है। जिन महिलाओं के पास आय का कोई स्रोत नहीं है, उनके लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं इस पैसे का इस्तेमाल अपने बच्चों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए करूंगी।’’
एक अन्य महिला माधुरी यादव ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘जब योजना की घोषणा की गई थी, तो हम सभी बहुत खुश थे। मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही पैसे मिलने लगेंगे। मैं भगवान को धन्यवाद देने के लिए पहली किस्त का इस्तेमाल दान और भंडारे के लिए करने की योजना बना रही हूं। अगली किस्तों से, मैं पैसे का इस्तेमाल अपनी निजी जरूरतों के लिए करूंगी।’’
कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए, कई लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल उन लोगों के लिए विशेष रूप से सशक्त है जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है।
एक अन्य महिला ने कहा, ‘‘हममें से जो लोग एक पैसे के लिए भी पूरी तरह से अपने परिवार पर निर्भर हैं, उनके लिए यह बहुत बड़ी राहत है।’’
अन्य लोगों ने भी इसी तरह की भावनायें व्यक्त कीं, आर्थिक स्वतंत्रता के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
भाषा रंजन