पंजाब में हत्या की बीकेआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल की बड़ी साजिश नाकाम, तीन गिरफ्तार
योगेश माधव
- 07 Mar 2025, 10:14 PM
- Updated: 10:14 PM
चंडीगढ़, सात मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ हत्या की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है, जिसे प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी ‘मॉड्यूल’ ने रचा था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस आतंकी मॉड्यूल को अमेरिका स्थित माफिया गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया अपने सहयोगी लाडी बकापुरिया के साथ चलाता है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। लाडी बकापुरिया वर्तमान में ग्रीस में रहता है।
यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर पुलिस के खुफिया विभाग की सूचना पर पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी ‘मॉड्यूल’ की एक और बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया, जिसमें ‘मॉड्यूल’ के तीन सदस्यों जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव की गिरफ्तारी हुई और गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए।’’
उन्होंने कहा कि हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
डीजीपी ने कहा, ‘‘गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक पिस्तौल, एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम, एक मैगजीन और छह कारतूस, एक पिस्तौल पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर, एक मैगजीन और चार गोलियां, एक देसी 30 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस तथा एक देसी 32 बोर पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ कारतूस बरामद किए गए।
राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीजीपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क के खत्मे के लिए आगे की जांच जारी है।
बाद में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के नौशहरा कलां निवासी जगरूप सिंह, कपूरथला के गांव मिर्जापुर निवासी सुखजीत सिंह और तरनतारन के गांव फतेहाबाद निवासी नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चार पिस्तौल भी बरामद की हैं, जिनमें दो अत्याधुनिक पिस्तौल (.30 बोर पीएक्स5 स्टॉर्म-ब्रेटा और 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल) और दो देशी पिस्तौलें (.30 बोर और .32 बोर) के साथ-साथ चार मैगजीन और 22 कारतूस शामिल हैं।
डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस मॉड्यूल को कथित तौर पर अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है।
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि नवाशहरिया अपने ग्रीस स्थित सहयोगी लाडी बकापुरिया की मदद से युवाओं को राज्य में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर रहा था।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है।
जालंधर के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) नवजोत सिंह महल ने कहा कि विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद, एक अभियान शुरू किया गया और सीआई जालंधर की पुलिस टीमों ने जगरूप और सुखजीत को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। दोनों जालंधर में सूर्या एन्क्लेव में एक अंडरब्रिज के पास एक कार में अपने दूसरे सहयोगी का इंतजार कर रहे थे।
महल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगरूप द्वारा कथित तौर पर एक अन्य आरोपी नवप्रीत की संलिप्तता के बारे में किए गए खुलासे के बाद, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा योगेश